Delhi Metro News: भारी पड़ सकती है दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की लापरवाही

दिल्ली में बसों व मेट्रो में सभी सीटों पर यात्रा करने की अनुमति मिलने के बाद सोमवार को पहले दिन मेट्रो में बड़े पैमाने पर कोरोना से बचाव संबंधी नियमों का उल्लंघन सामने आया जो अत्यंत चिंताजनक है।

By Jp YadavEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 09:20 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 09:20 AM (IST)
Delhi Metro News: भारी पड़ सकती है दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की लापरवाही
Delhi Metro News: भारी पड़ सकती है दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की लापरवाही

नई दिल्ली [सौरभ श्रीवास्तव] देश की राजधानी दिल्ली में बसों व मेट्रो में सभी सीटों पर यात्रा करने की अनुमति मिलने के बाद सोमवार को पहले दिन मेट्रो में बड़े पैमाने पर कोरोना से बचाव संबंधी नियमों का उल्लंघन सामने आया, जो अत्यंत चिंताजनक है। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में सभी सीटों पर यात्रियों को बैठने की अनुमति दिए जाने से बस यात्रियों को काफी राहत मिली। इस दौरान, कोरोना से बचाव को लेकर सावधानी भी बरती गई। बसों में सीट से अधिक संख्या में यात्रियों को चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई, जिसका नतीजा यह रहा कि बस में खड़े होकर यात्रा करते लोग नहीं दिखाई दिए। वहीं, इसके उलट दिल्ली मेट्रो के कोच में यात्री सभी सीटों पर बैठने के साथ ही खड़े होकर यात्रा करते भी दिखाई दिए, जिसकी अनुमति नहीं थी।

इसके साथ ही, मेट्रो परिसर में यात्रियों की भीड़ घटाने के लिए यात्रियों को सीमित संख्या में मेट्रो स्टेशन में प्रवेश की अनुमति दी गई, जिसके कारण मेट्रो स्टेशनों के बाहर भी यात्रियों की लंबी लाइनें देखी गईं और इन लाइनों में भी शारीरिक दूरी के नियम का उल्लंघन होता नजर आया।देश में कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन आने वाले मामले 40 हजार के करीब बने हुए हैं। ऐसे में यदि दिल्ली में कोरोना के मामले कम हैं तो यह कतई नहीं सोचा जाना चाहिए कि ये संक्रमण अब नहीं बढ़ेगा।

राजधानी दिल्ली में एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में लोगों की परेशानी को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बसों व मेट्रो में सभी सीटों पर बैठकर यात्रा करने की अनुमति अवश्य दे दी है, लेकिन इसके बाद मेट्रो के कोच में खड़े होकर यात्रा करने को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता।

दिल्ली मेट्रो को सुनिश्चित करना चाहिए कि मेट्रो में हर हाल में डीडीएमए के दिशानिर्देशों का पालन हो। यदि कोई इन दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता है तो उसे दंडित किया जाना चाहिए, ताकि कुछ लोगों की लापरवाही की वजह से दिल्ली को एक बार फिर कोरोना संक्रमण का सामना न करना पड़े।

chat bot
आपका साथी