NIOS Result 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूलिंग ने जारी किया 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम

National Institute of Open Schooling 10th and 12th Result नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूलिंग (एनआइओएस) ने 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया है। इसमें दसवीं में 90.64 फीसद और 12वीं में 79.21 फीसद छात्र पास। हुए हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:08 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:39 AM (IST)
NIOS Result 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूलिंग ने जारी किया 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम
नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूलिंग ने जारी किया 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम

नई दिल्ली/ नोएडा [लोकेश चौहान]। NIOS 10th Result and 12th Result: नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूलिंग (एनआइओएस) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। यह पहला मौका है कि जब एनआइओएस ने सीबीएसई से पहले 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं। दसवीं में 90.64 फीसद और 12वीं में 79.21 फीसद छात्र पास हुए हैं। छात्र अपने परीक्षा परिणाम एनआइओएस की वेबसाइट पर देख सकते हैं। छात्र यहां से अपने परीक्षा परिणाम का प्रिंट भी ले सकते हैं।

एनआइओएस के निदेशक की तरफ से जारी किए गए परीक्षा परिणाम के अनुसार 10वीं कक्षा में एक लाख 18 हजार 869 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें 75 हजार 637 छात्र और 42 हजार 217 छात्राओं के साथ 15 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इनमें से एक लाख सात हजार 745 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इनमें 68 हजार 416 छात्र और 39 हजार 314 छात्राएं पास हुए हैं। वहीं सभी 15 ट्रांसजेंडर भी परीक्षा में सफल रहे हैं।

12वीं कक्षा में एक लाख 69 हजार 748 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें एक लाख 15 हजार 737 छात्र, 53 हजार 983 छात्राएं और 28 ट्रांसजेंडर शामिल थे। 12वीं कक्षा में एक लाख 34 हजार 466 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इनमें 93 हजार 258 छात्र, 41 हजार 184 छात्राएं और 24 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

एनआइओएस के अधिकारियों ने बताया कि सफल परीक्षार्थियों की मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और प्रोविजनल सर्टिफिकेट रीजनल सेंटर से होकर स्टडी सेंटर पर पहुंचेंगे। यहां सफल परीक्षार्थी बिना कोई शुल्क दिए अपने दस्तावेज प्राप्त कर सकेगा।

सीटीएस में दो अगस्त तक करें आवेदन

इधर, सेक्टर-1 स्थित नेशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (एनएसटीआइज) में शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (सीटीएस) के तहत पाठ्यक्रमों में प्रवेश योग्यता के आधार पर दिया जाएगा। सीटीएस पाठ्यक्रमों में पंजीकरण के लिए योग्य उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट पर दो अगस्त तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपनी पसंद के अनुसार प्रवेश के लिए पांच संस्थानों का नाम देना होगा। इस संबंध में पूरी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

प्रधानाचार्य शशि माथुर ने बताया कि शिल्प अनुदेशक प्रशिक्षण योजना (सीआइटीएस) के अंतर्गत पाठ्यक्रमों में प्रवेश अखिल भारतीय सामान्य प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिया जाएगा। इसके लिए तिथि 20 और 21 अगस्त निर्धारित की गई है। देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होने वाली सीबीटी (आनलाइन) प्रवेश परीक्षा में शामिल होने को पात्र अभ्यर्थी प्रवेश के लिए वेबसाइट के जरिये आवेदन करें।

chat bot
आपका साथी