राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लिखा दिल्ली सरकार को पत्र, बच्चों की कोरोना से सुरक्षा की मांग

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कोरोना को लेकर बच्चों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे को लेकर विज्ञापन शूट किए जा रहे हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 05:00 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 05:00 PM (IST)
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लिखा दिल्ली सरकार को पत्र, बच्चों की कोरोना से सुरक्षा की मांग
दिल्ली सरकार को बच्चों की कोरोना सुरक्षा को लेकर लिखा पत्र

नई दिल्ली, एएनआइ। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कोरोना को लेकर बच्चों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे को लेकर विज्ञापन शूट किए जा रहे हैं इसमें कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। यह एक गंभीर चिंता की बात है। बता दें कि कोरोना को लेकर जो अभी वैक्सीन दी जा रही है वह सिर्फ बड़े बच्चों के लिए है छोटे बच्चों के लिए लिए फिलहाल यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। हालांकि जल्द ही उम्मीद जतायी जा रही है कि बच्चों को भी कोविड-19 की वैक्सीन लग जाएगी।

chat bot
आपका साथी