Delhi Coronavirus News Update: दिल्ली में कोरोना के केस 1 लाख के पार, जानिए- 2 बड़ी राहत की बात

Delhi Coronavirus News Update 9 जून को 1366 मामले आए थे। इसके बाद से मामले बढ़ते चले गए। 23 जून को सर्वाधिक 3947 मामले आए थे।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 07:39 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 07:39 AM (IST)
Delhi Coronavirus News Update: दिल्ली में कोरोना के केस 1 लाख के पार, जानिए- 2 बड़ी राहत की बात
Delhi Coronavirus News Update: दिल्ली में कोरोना के केस 1 लाख के पार, जानिए- 2 बड़ी राहत की बात

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Coronavirus News Update: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 1 लाख के पार पहुंच गए हैं, लेकिन 2 बड़ी राहत की बात भी है। पहला ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है और दूसरा यह कि पिछले 27 दिन में सबसे कम कोरोना के मामले सोमवार को 1379 मामले सामने आए हैं। गौरतलब है कि 9 जून को 1366 मामले आए थे। इसके बाद से मामले बढ़ते चले गए। 23 जून को सर्वाधिक 3947 मामले आए थे। इस माह में दो हजार से अधिक नए मामले आ रहे थे।दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट मुताबिक, राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमित कुल मरीज एक लाख 823 हो गए हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में दो लाख से ज्यादा व तमिलनाडु में एक लाख 11 हजार से अधिक मामले आ चुके हैं, वहीं दिल्ली देश का पहला मेट्रो सिटी है है जहां कोरोना के कुल मामले एक लाख से अधिक हैं। 

72,088 मरीज ठीक

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। दिल्ली में अब तक कुल 72,088 मरीज ठीक हो चुके हैं। बावजूद इसके कि महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली में भी कोरोना के कुल मामले एक लाख के पार पहुंच गए हैं। 

27 दिन में 24 घंटे में सबसे कम मामले 

दिल्ली में पिछले एक महीने के दौरान तेजी से कोरोना वायरस के मामले आ रहे हैं, लेकिन सोमवार को पिछले 24 घंटे के दौरान 1379 मामले सामने आए हैं। यह 27 दिन में सबसे कम है। इस वजह से कोरोना के नए मामलों में कमी आती दिख रही है। हालाकि पिछले दिनों के मुकाबले थोडे़ कम सैंपल की जाच हुई है। 9 जून को 1366 मामले आए थे। इसके बाद से मामले बढ़ते चले गए। 23 जून को सर्वाधिक 3947 मामले आए थे। इस माह में दो हजार से अधिक नए मामले आ रहे थे। 

3115 पहुंचा मौत का आंकड़ा

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक,  24 घंटे में 749 मरीज ठीक हुए हैं, वहीं 48 मरीजों की मौत हो गई।  इस तरह कुल 72,088 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। दुखद बात यह है कि मृतकों की संख्या बढ़कर 3115 हो गई है।

एक लाख मरीजों में सिर्फ 25 हजार सक्रिय

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में 25,620 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इनमें से 5250 मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं। वहीं कोविड हेल्थ सेंटर में 136 व कोविड केयर सेंटर में 1714 मरीज भर्ती हैं। जबकि 17,141 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

chat bot
आपका साथी