Coronavirus News Update: दिल्ली में अब तक 90.41 फीसद मरीज ठीक

Coronavirus News Update स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली में मौजूदा समय में कोरोना के 22570 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 5064 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। एक दिन पहले अस्पतालों में 5034 मरीज भर्ती थे।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 02:49 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 02:49 PM (IST)
Coronavirus News Update: दिल्ली में अब तक 90.41 फीसद मरीज ठीक
दिल्ली में पीड़ित मरीजों के ठीक होने का सिलसिला बढ़ा है।

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना तकरीबन 3000 नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी के साथ 90 फीसद से अधिक पीड़ित ठीक भी हो चुके हैं। इससे पहले राजधानी दिल्ली में लगातार छह दिनों तक तीन हजार से अधिक मामले आने के बाद सोमवार को कोरोना के 2154 नए मामले आए हैं। इसका कारण यह है कि रविवार को सामान्य दिनों के मुकाबले कम सैंपल की जांच हुई। पिछले 24 घंटे में 2845 मरीज ठीक हुए। इससे मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 91.41 फीसद हो गई है। दूसरी ओर 31 मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में मौजूदा समय में कोरोना के 22,570 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 5064 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। एक दिन पहले अस्पतालों में 5034 मरीज भर्ती थे। इस तरह अस्पतालों में मरीजों की संख्या थोड़ी बढ़ गई है। कोविड केयर सेंटर में 891 व कोविड हेल्थ सेंटर में 297 मरीज भर्ती हैं। अब तक 40 लाख 26 हजार 883 सैंपल की जांच हो चुकी है। 36,445 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है, जिसमें से 5.91 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। एक दिन पहले संक्रमण दर 6.68 फीसद थी।

दिल्ली महिला आयोग के छह कर्मचारी कोरोना संक्रमित

दिल्ली महिला आयोग के नारायणा स्थित 181 हेल्पलाइन के कार्यालय में छह कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए। कार्यालय में 36 काउंसलर कार्य करते हैं, जिसमें से दो सुपरवाइजर और चार काउंसलर संक्रमित निकले। वहीं, आयोग ने अपने कार्यालय को सैनिटाइज कर शाम की शिफ्ट के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कार्यरत किया है। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के मुताबिक कार्यालय में दिन की शिफ्ट में सैनिटाइजेशन और शारीरिक दूरी का खास ध्यान रखा जा रहा है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी