दिल्ली किराना कमेटी के अध्यक्ष विजय गुप्ता के निधन से व्यापारी जगत मर्माहत

दिल्ली किराना कमेटी खारी बावली के अध्यक्ष व प्रमुख कारोबारी नेता विजय गुप्ता उर्फ बंटी के निधन से राष्ट्रीय राजधानी का व्यापारी जगत मर्माहत है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े विजय गुप्ता का व्यापारियों की आवाज उठाने के साथ समाज सेवा में सक्रिय भूमिका थी।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:45 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 10:58 AM (IST)
दिल्ली किराना कमेटी के अध्यक्ष विजय गुप्ता के निधन से व्यापारी जगत मर्माहत
गोशाला के संचालन के साथ उत्तराखंड के जिम कार्बेट में हनुमान धाम की स्थापना में भी बड़ा योगदान था।

नई दिल्ली [नेमिष हेमंत]। दिल्ली किराना कमेटी, खारी बावली के अध्यक्ष व प्रमुख कारोबारी नेता विजय गुप्ता उर्फ बंटी के निधन से राष्ट्रीय राजधानी का व्यापारी जगत मर्माहत है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े विजय गुप्ता का व्यापारियों की आवाज उठाने के साथ समाज सेवा में सक्रिय भूमिका थी। बात चाहे विस्थापित कश्मीर पंडितों के कैंप में सेवा कार्य की हो या आपातकाल का मुखर विरोध करते हुए जेल जाने की, विजय गुप्ता आगे रहे। धार्मिक गतिविधियों में भी बराबर की हिस्सेदारी थी। गोशाला के संचालन के साथ उत्तराखंड के जिम कार्बेट में हनुमान धाम की स्थापना में भी बड़ा योगदान था।

समाजसेवा का यह गुण उन्हें अपने पिता राधेश्याम गुप्ता से मिला था, जो चांदनी चौक में संघ के नगर कार्यवाह थे। वह अपने पीछे पत्नी दो बेटी व दो बेटो का भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। बच्चों की शादी हो चुकी है। मंगलवार देर रात उनका निधन हुआ।

बुधवार को निगमबोध घाट में कोरोना नियमों का पालन करते हुए चंद परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार हुआ। उनके निधन पर दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश बिंदल, द बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सिंघल, चांदनी चौक सर्वव्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय भार्गव, दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर, दिल्ली ड्रग ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव आशीष ग्रोवर, किनारी बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक गुप्ता व चर्च मिशन रोड स्थित क्लाथ मार्केट के प्रधान गोपाल गर्ग समेत चांदनी चौक के अनेक व्यापारी नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।

chat bot
आपका साथी