Covid Effect: कोरोना महामारी के कारण घरों में बंद रहने से लोगों में बढ़ी मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं

अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोचिकित्सा विभाग के वरिष्ठ डा संदीप वोहरा ने कहा कि महामारी के चलते छात्र घर से आनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। इसका असर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। इसके साथ ही शारीरिक व्यायाम और गतिविधियों में कमी आई है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 07:45 AM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 08:45 AM (IST)
Covid Effect: कोरोना महामारी के कारण घरों में बंद रहने से लोगों में बढ़ी मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं
कोरोना के कारण लोगों में मानिसक स्वास्थ्य समस्याओं में बढ़ोत्तरी हुई है।

नई दिल्ली [राहुल चौहान]। कोरोना महामारी के कारण घरों में बंद रहने, आनलाइन पढ़ाई करने शारीरिक गतिविधि नहीं होने से लोगों में मानिसक स्वास्थ्य समस्याओं में बढ़ोत्तरी हुई है। इससे इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल की ओपीडी में आने वाले ऐसे मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। इनमें अधिकतर मरीज चिंता, तनाव, अवसाद, गेमिंग की लत, एकाग्रता की कमी, पढ़ाई में ध्यान न दे पाना जैसी शिकायतें लेकर ओपीडी में आ रहे हैं।

अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोचिकित्सा विभाग के वरिष्ठ डा संदीप वोहरा ने कहा कि महामारी के चलते छात्र घर से आनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। इसका असर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। इसके साथ ही शारीरिक व्यायाम और गतिविधियों में कमी आई है। डाॅ वोहरा ने कहा, ये सभी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का प्रमुख कारण हैं। ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ जुड़े रहना चाहिए। उनसे बातचीत करनी चाहिए और अगर उनके व्यवहार में कोई भी बदलाव आता है, तो उस पर ध्यान दें।

कोरोना से कोई मौत नहीं, 36 नए मामले

वहीं, राजधानी में बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। वहीं, 36 नए मामले आए। साथ ही कोरोना की संक्रमण दर 0.06 फीसद रही। जबकि 42 मरीज ठीक हुए। सक्रिय मरीजों की संख्या छह घटकर 343 रह गई है। 24 घंटे में 59 हजार 13 सैंपल की जांच हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल 14 लाख 37 हजार 800 मामले आ चुके हैं। इसमें से 14 लाख 12 हजार 375 मरीज ठीक हो चुके हैं।

वहीं, मृतकों की कुल संख्या 25,082 हो गई है। 219 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं, कोविड केयर सेंटर में दो मरीज भर्ती हैं, जबकि 86 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। वहीं, कंटेनमेंट जोन की संख्या 144 से घटकर 141 रह गई है।

chat bot
आपका साथी