ISC 12th Result 2021 : बगैर परीक्षा के घोषित नतीजों में भी कई छात्र हो गए फेल, जानें- क्या रहा फीसद

ISC 12th Result 2021 कोरोना के कारण इस साल भी मेरिट सूची जारी नहीं हुई। कोरोना महामारी के कारण इस साल आइसीएसई और आइएससी परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई थीं इसलिए इवैल्यूएशन पालिसी के आधार पर परिणाम तैयार किया गया है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:18 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:18 AM (IST)
ISC 12th Result 2021 : बगैर परीक्षा के घोषित नतीजों में भी कई छात्र हो गए फेल, जानें- क्या रहा फीसद
कोरोना वायरस के कारण इस बार नहीं जारी हुई मेरिट सूची

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आइसीएसई (10वीं) और आइएससी (12वीं) कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। शनिवार को बोर्ड की वेबसाइट पर डाले गए नतीजों के मुताबिक 10वीं में 99.98 फीसद और 12वीं 99.76 फीसद विद्यार्थी पास हुए हैं।

कोरोना के कारण इस साल भी मेरिट सूची जारी नहीं हुई। कोरोना महामारी के कारण इस साल आइसीएसई और आइएससी परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई थीं, इसलिए इवैल्यूएशन पालिसी के आधार पर परिणाम तैयार किया गया है। इसमें 2020 और 2021 में स्कूल में आयोजित टेस्ट और स्कूल द्वारा प्रयोगात्मक परीक्षा में दिए गए नंबरों के आधार पर मूल्यांकन किया गया। सीबीएसई की तरह ही सीआइएससीई भी मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट डिजीलाकर के जरिये छात्रों को मुहैया कराएगा।

इस बार परीक्षा नहीं होने के कारण विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका का पुनरीक्षण नहीं करा सकते, लेकिन मूल्यांकन प्रक्रिया को लेकर उनकी आपत्तियों पर विचार होगा।

10 वीं का परिणाम शामिल परीक्षार्थी : 2,19,499

सफल : 2,19,454 (99.98 फीसद)

गत वर्ष : 99.34 फीसद

12वीं का परिणाम शामिल परीक्षार्थी : 94,011

सफल : 93,781 (99.76 फीसद)

गत वर्ष : 96.84 फीसद

chat bot
आपका साथी