Coronavirus: बढ़ती ठंड के बीच कोरोना वैक्‍सीन लगने के बाद भी बरतनी होंगी कई सावधानियां

डेफिनेट केयर फाउंडेशन के संस्थापक डा. रवि कुमार सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में लोगों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करना नहीं भूलना चाहिए। इसके लिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत रहेगी।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 05:39 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 05:39 PM (IST)
Coronavirus: बढ़ती ठंड के बीच कोरोना वैक्‍सीन लगने के बाद भी बरतनी होंगी कई सावधानियां
कोरोना के बीच मास्‍क पहन कर जाती हुईं युवतियां।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कोरोना वैक्सीन अब स्वास्थ्य कर्मियों को लगनी शुरू हो गई है। डेफिनेट केयर फाउंडेशन के संस्थापक डा. रवि कुमार सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में लोगों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करना नहीं भूलना चाहिए। इसके लिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत रहेगी। लोगों को मास्क, शारीरिक दूरी और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा।

लोगों को अपनी सेहत का खयाल रखना चाहिए

डा. रवि सिंह ने कहा कि इन दिनों लोगों को अपनी सेहत का खयाल रखना चाहिए। राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ रही है, जिसके चलते बुजुर्गो और बच्चों का खयाल रखना परिवार के सदस्यों की जिम्मेदारी है। लोगों को ठंड में बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। इन दिनों पूरे तरीके से शरीर को ढक कर रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन आने के बाद लोगों को लग रहा है कि उन्हें मास्क से आजादी मिल जाएगी, लेकिन लोग यह गलत समझ रहे हैं। 

मास्‍क और शारीरिक दूरी का ध्‍यान रखना जरूरी

लोगों को मास्क और शारीरिक दूरी का ध्यान रखना बहुत जरूरी होगा। इसके साथ ही बाजार, बस और मेट्रो में किसी वस्तु को अनावश्क रूप से न छुएं। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो इससे वह संक्रमण की चपेट में आ सकता है। लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन सी वाले फल खान चाहिए।

यशोदा अस्पताल में हुआ टीकाकरण

वहीं, कोरोना महामारी से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए शनिवार का दिन एक नई ऊर्जा लेकर आया। कौशांबी के यशोदा अस्पताल में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू हो गया। यशोदा अस्पताल में सबसे पहले डा. आरके मनी को कोरोना की वैक्सीन दी गई। सुबह नौ बजे से ही अस्पताल में टीकाकरण की तैयारी शुरू कर दी गई थी। दस बजे से स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीनेशन के वेटिंग रूम में जुटने लगे। सभी को वैक्सीनेशन के लिए टोकन जारी किए गए। प्रधानमंत्री ने वैक्सीन का शुभारंभ किया। इसके बाद यशोदा अस्पताल के वरिष्ठ फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डा. आरके मनी को पहला टीका लगा। अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. सुनील डागर ने बताया कि वैक्सीन की दूसरी खुराक चार सप्ताह बाद लेनी होगी।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी