दिल्ली में घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, संदिग्धों की तलाश में दबिश दे रही पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे घटना की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि अजीत सिंह का शव बाहर चारपाई पर है। साथ ही आसपास खून बिखरे पड़े हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 03:04 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 03:04 PM (IST)
दिल्ली में घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, संदिग्धों की तलाश में दबिश दे रही पुलिस
घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पालम एक्सटेंशन इलाके में घर के बाहर सो रहे एक बुजुर्ग के सिर में गोली मारकर हत्या की कर दी गई। बुजुर्ग की पहचान अजीत सिंह के रूप में हुई। स्वजनों ने पड़ोस में रह रहे अजीत सिंह के भाई किशन सिंह व इसके दोनों बेटों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटनास्थल पर पहुंची क्राइम व फोरेंसिक की टीम को मौके पर खाली कारतूस मिले हैं। साथ ही संदिग्धों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे घटना की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि अजीत सिंह का शव बाहर चारपाई पर है। साथ ही आसपास खून बिखरे पड़े हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

अजीत सिंह के बेटे राजेश ने बताया कि मेरे घर का निर्माण कार्य चल रहा है। कार्य करने के दौरान सीमेंट के छींटे मेरे चाचा किशन सिंह के मकान पर पड़ गए। इसके बाद चाचा व उनके बेटे सोमवार को पूरे दिन झगड़ा करते रहे। उनसे हम सभी ने कहा कि मेरा मकान बनने के बाद आपके मकान काे पेंट करा देंगे, लेकिन वे बार-बार जान से मारने की धमकी देने लगे।

साथ ही पूरे दिन मेरे घर के आसपास कुछ अन्य लड़कों के साथ घूमते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि सोमवार रात को मेरे पापा खाना खाने के बाद घर के बाहर सो गए। सुबह जब मेरी मां जगी तो देखा कि बारिश हो रही है। वह बाहर गई तो पापा को बारिश में भींगते हुए देखा। इसके बाद मां ने पापा को आवाज लगाई, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।

जब मां ने पास जाकर देखा तो पापा के सिर में गोली लगी हुई थी। इसके बाद मामले की जानकारी हम सभी को हुई। उन्होंने कहा कि घर में कूलर चलने की वजह से रात को हमलोगों को घटना की जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अजीत सिंह के स्वजन से पूछताछ के आधार पर पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी