LPG Price Hike: फरवरी में 3 बार बढ़े रसोई गैस के दाम, जानिये- देश के प्रमुख शहरों में कीमत

LPG Gas Cylinder Price in Delhi IOCL ने 4 फरवरी को रसोई गैस के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद 15 फरवरी को सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए। 25 फरवरी को IOCL ने 25 रुपये की बढ़ोतरी की।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 11:47 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 03:06 PM (IST)
LPG Price Hike: फरवरी में 3 बार बढ़े रसोई गैस के दाम, जानिये- देश के प्रमुख शहरों में कीमत
रसोई सिलेंडर के दामों 100 रुपये का इजाफा हो चुका है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। LPG Gas Cylinder Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के लोगों को महंगाई का एक ओर झटका लगा है। दिल्ली में एक बार फिर  रसोई गैस के सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं, यह इजाफा सिर्फ दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, बल्कि देशभर में हुआ है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा इजाफा किए जाने के बाद बृहस्पतिवार से राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम 794 रुपये हो गया है। इसमें 25 रुपये का इजाफा किया गया है। इससे पहले यह 769 रुपये था। बृहस्पतिवार को जब लोग रसोई गैस की बुकिंग कराने लगे तो उन्हें बढ़े दाम के बारे में जानकारी मिली। फरवरी महीने में अब तक तीन बार रसोई गैस के दाम (LPG Price Hike) में बढ़ोतरी हो चुकी है।

बता दें कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) ने फरवरी महीने में 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों तीसरी बार इजाफा किया है। इसके पहले IOCL ने 4 फरवरी और 14 फरवरी को दाम बढ़ाए गए थे। इस तरह रसोई सिलेंडर के दामों 100 रुपये का इजाफा हो चुका है।

फरवरी महीने में 3 बार बढ़े दाम

IOCL ने 4 फरवरी को रसोई गैस के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद 15 फरवरी को सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए। 25 फरवरी को IOCL ने 25 रुपये की बढ़ोतरी की। 

विभिन्न शहरों में 14.2 किलो रसोई गैस का दाम गुरुग्राम : 803 रुपये  फरीदाबाद : 796 रुपये सोनीपत : 803 रुपये गाजियाबादः  792 रुपये नोएडा : 792 रुपये  कानपुर : 809 रुपये लखनऊ : 832 रुपये रांची: 851.50 रुपये वाराणसी-857.50 रुपये नई दिल्ली- 794 रुपये  गौतमबुद्धनगर-792 रुपए

बता दें कि पिछले साल दिसंबर महीने में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 2 बार इजाफा हुआ था। एक दिसंबर को IOCL ने 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम 594 रुपये से बढ़ाकर 644 किया गया ​था। इसके बाद 15 दिसंबर को इसकी कीमत में इजाफा करते हुए 694 रुपये कर दी थी। इसके बाद जनवरी में तो कीतम में इजाफा नहीं किया, लेकिन फिर फरवरी में 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर  में तीन बार इजाफा हो चुका है। बता दें कि इससे पहले जनवरी महीने में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत 694 रुपये थी।

बुधवार को मिली राहत, नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

शुक्रवार को जहां IOCL ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया है तो सरकारी तेल विपणन कंपनियों की ओर से लगातार दूसरे दिन बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की कई है।  राजधानी दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल 90.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.32 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

ये भी पढ़ेंः LPG Price Hike: महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानें, नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के दाम

chat bot
आपका साथी