दिल्ली-NCR के लाखों लोगों को मिली एक और राहत, जानिये- अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Diesel Price Today तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। ऐसे में शनिवार को भी पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

By Jp YadavEdited By: Publish:Fri, 05 Nov 2021 09:11 AM (IST) Updated:Sat, 06 Nov 2021 07:58 AM (IST)
दिल्ली-NCR के लाखों लोगों को मिली एक और राहत, जानिये- अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली-NCR के लाखों लोगों को मिली एक और राहत, जानिये- अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर परेशान दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों लगातार राहत मिल रही है। तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। ऐसे में शनिवार को पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है। ऐसे में लगातार तेल के दामों में वृद्धि का सामना कर रही आम जनता को एक तरह से राहत ही मिली है, वरना पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में प्रति लीटर 35-35 पैसे का इजाफा तेल विपणन कंपनियों की ओर से किया जा रहा था।

जानिये- अपने शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये प्रति लीटर है, तो डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 109.98  रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर ही है। देश के अन्य मेट्रो शहरों में शुमार कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर है। इसके अलावा, चेन्नई में पेट्रोल का दाम 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर बिक रहा है। दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल का दाम 95.51 रुपये लीटर तो डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गाजियाबाद में पेट्रोल 95.29 प्रति लीटर तो डीजल 86.8 प्रति लीटर मिल रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल का दाम 95.9 प्रति लीटर है, जबकि डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। फरीदाबाद में पेट्रोल की कीमत 96.22 प्रति लीटर है तो डीजल 87.42 प्रति लीटर है

गौरतलब है कि तेल विपणन कंपनियां पिछले कुछ सालों से पेट्रोल और डीजल के दामों में रोजाना घटोतरी अथवा बढ़ोतरी करती हैं। ऐसे में रोज सुबह तेल विपणन कंपनियां तेल के दामों में बदलाव का एलान करती हैं, जिसके बाद 6 बजे से परिवर्तित दाम लागू हो जाते हैं। आप विभिन्न तेल कंपनियां द्वारा उपलब्ध कराए गए नंबरों पर एसएमएस करके तेल के दामों की स्थिति जान सकते हैं। इसके अलावा, अगर दिल्ली-एनसीआर के अलावा देशभर के लोग चाहें तो https://iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx पर भी पेट्रोल और डीजल की कीमत बस एक क्लिक पर जान सकते हैं।

दिल्ली समेत कई राज्यों/शहरों में 100 के पार है पेट्रोल दिल्ली मध्य प्रदेश महाराष्ट्र कर्नाटक ओडिशा जम्मू-कश्मीर राजस्थान तेलंगाना

chat bot
आपका साथी