गाजियाबाद और नोएडा से सस्ता पेट्रोल-डीजल मिल रहा दिल्ली में, जानिए- क्यों

अब नोएडा और गाजियाबाद में अब पेट्रोल 73.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.34 रुपये प्रतिलीटर मिल रहा है।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 07:39 PM (IST) Updated:Wed, 21 Aug 2019 10:27 AM (IST)
गाजियाबाद और नोएडा से सस्ता पेट्रोल-डीजल मिल रहा दिल्ली में, जानिए- क्यों
गाजियाबाद और नोएडा से सस्ता पेट्रोल-डीजल मिल रहा दिल्ली में, जानिए- क्यों

नई दिल्ली, जेएनएन। Petrol Diesel Price: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी सरकार (Bhartiya Janta Party Government in Uttar Pradesh) द्वारा वैल्यू एडेड टैक्स (Value added tax) यानी वैट में इजाफा किया है। इसकी वजह से दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में पेट्रोल दामों में 2.50 रुपये, जबकि डीजल के दाम में एक रुपये की बढ़ोतरी हो गई है।

ऐसे में नोएडा और गाजियाबाद की तुलना में मंगलवार से दिल्ली में तेल सस्ता मिल रहा है। ऐसी स्थिति में दिल्ली में पेट्रोल अब 2.07 रुपये सस्ता, जबकि डीजल 27 पैसे सस्ता मिल रहा है। 

दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमश: 71.84 रुपये और 65.11 रुपये रहा है। वहीं, अब नोएडा और गाजियाबाद में अब पेट्रोल 73.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.34 रुपये प्रतिलीटर मिल रहा है।

ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में नोएडा-गाजियाबाद के पेट्रोल पंपों की कमाई घट सकती है, जो दिल्ली से सटे हैं। 

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी