आयुष्मान भारत मित्र केंद्र में चक्कर लगा रहे हैं हकदार, सूची में है अमीरों का नाम

जब प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सूची की और गहराई से पड़ताल की गई तो पता चला है कि पांच कई बड़े कारोबारियों के नाम भी लाभार्थियों की सूची में शामिल हैं।

By Edited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 09:15 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 03:54 PM (IST)
आयुष्मान भारत मित्र केंद्र में चक्कर लगा रहे हैं हकदार, सूची में है अमीरों का नाम
आयुष्मान भारत मित्र केंद्र में चक्कर लगा रहे हैं हकदार, सूची में है अमीरों का नाम

फरीदाबाद [अनिल बेताब]। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वर्ष में पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज लेने वालों की सूची में शहर के कई रईसजादे भी शामिल हैं। बड़े कारोबारी और नौकरी पेशा लोगों के इस सूची में नाम हैं तो वास्तविक हकदार अपना नाम देखने को आयुष्मान भारत मित्र केंद्र में चक्कर लगा रहे हैं। हैरानी की बात है कि स्वर्ग सिधार चुके कई लोगों के नाम भी सूची में शामिल हैं।

लाभार्थियों को वितरित किए गए गोल्डन कार्ड 
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल राष्ट्रीय स्तर पर इस योजना का आगाज किया था और केंद्रीय सामाजिक राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार को इस योजना का राजकीय बादशाह खान अस्पताल में शुभारंभ किया था और लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी वितरित किए गए थे। इस कार्ड के आधार पर लाभार्थी जरूरत पड़ने पर सरकारी व निजी अस्पतालों में पूर्णतया निशुल्क इलाज करा सकते हैं।

कारोबारियों के नाम भी लाभार्थियों की सूची में शामिल
रविवार को ही पूर्व मंत्री एसी चौधरी का नाम भी लाभार्थियों की सूची में आया था। अब सोमवार को जब इस सूची की और गहराई से पड़ताल की गई तो पता चला है कि पांच नंबर एम ब्लाक और एल ब्लाक के कई बड़े कारोबारियों के नाम भी लाभार्थियों की सूची में शामिल हैं। इनमें से कई लोगों के प्रमुख बाजारों में शोरूम हैं।

कई और तरह की खामियां भी आईं सामने
सूची में कई और तरह की खामियां भी सामने आ रही हैं। कई लोग कहीं और रहने चले गए हैं जबकि सूची में पुराना पता दर्शाया गया है। बता दें कि वर्ष 2011 में केंद्र की ओर से किए गए सामाजिक, आर्थिक जाति जनगणना के सर्वे के आधार पर लोगों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिया जा रहा है और गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। रविवार को लाभार्थियों की सूची में जब पूर्व मंत्री एसी चौधरी और उनके परिजनों का नाम सामने आया तो सभी हैरान रह गए थे। 

स्वर्ग सिधार चुके लोगों के नाम भी सूची में दर्ज
पांच नंबर एम ब्लाक निवासी लक्ष्मी चंद बत्रा स्वर्ग सिधार चुके हैं। इनके बेटों का अपना कारोबार है। स्व.लक्ष्मी चंद का सूची में नाम है। ऐसे ही सूची के अनुसार पांच एम ब्लाक निवासी अरुण भी इस योजना के लाभार्थी हैं, मगर अब वह यहां नहीं रहते हैं। इतना ही नहीं, इसी ब्लाक के निवासी योगेश अपना कारोबार करते हैं। उनका नाम भी लाभार्थियों की सूची में है।

प्रतिक्रिया

मेरा बीपीएल कार्ड भी बना हुआ है, मगर अब तक पता नहीं चल पाया है कि बीमार होने पर मैं किसी निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज करा सकती हूं या नहीं। मुझे 25 सितंबर के बाद आयुष्मान मित्र केंद्र में बुलाया है। -सावित्री, आजाद नगर, बल्लभगढ़

मेरे पास बीपीएल कार्ड है, मगर अब तक मेरा गोल्डन कार्ड नहीं बना है, जिससे मैं प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा सकूं। अब तक कई चक्कर लगा चुकी हूं। -शशी प्रभा, बल्लभगढ़

मेरे पास बीपीएल कार्ड भी है। मैं कई दिनों से आयुष्मान केंद्र में चक्कर लगा रहा हूं। मेरा सूची में नाम नहीं हैं और बहुत से अमीरों का सूची में है। -राजेश कुमार, ओल्ड फरीदाबाद निवासी

मेरे पास कई गरीब परिवार के लोग आ रहे हैं, जिनका सूची में नाम ही नहीं हैं। कई संपन्न परिवारों के नाम सूची में है, जिनका मार्केट में बड़ा कारोबार है। मैंने इस स्थिति से केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और महापौर सुमन बाला को अवगत करा दिया है, ताकि किसी तरह खामियां दूर हो सकें। जो हकदार हैं, उन्हें फायदा मिलना चाहिए। -जसवंत सिंह, वार्ड नंबर 14 के पार्षद

सूची 2011 की जनगणना के आधार पर बनी हैं। जो खामियां सामने आ रही हैं, उन्हें दूर करवाया जाएगा, साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिवार के लोगों व बीपीएल परिवार के लोगों के नाम भी सूची में शामिल किए जाएंगे। -कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री

chat bot
आपका साथी