Petrol & Diesel Price: दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में 10 रुपये का अंतर, जानिये- दोनों की कीमतें

Petrol Diesel Price मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 26 पैसे प्रति लीटर तो डीजल के दाम में 25 पैसे का इजाफा किया है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 85 रुपये 20 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं डीजल का दाम 75.38 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 12:48 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 12:52 PM (IST)
Petrol & Diesel Price: दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में 10 रुपये का अंतर, जानिये- दोनों की कीमतें
पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। कच्‍चे तेल के दाम बढ़ने से पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल और डीजल के दाम में प्रति लीटर के हिसाब से 10 रुपये का अंतर आ गया है। तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 26 पैसे प्रति लीटर तो डीजल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है और यह 85 रुपये 20 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, डीजल का दाम 75.38 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले सोमवार को दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 84.95 रुपये और डीजल की कीमत 75.13 रुपये प्रति लीटर थी। ऐसा पहली बार है, जब दिल्ली में डीजल का दाम 75 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है।  

वहीं, केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान तेल उत्पादक देशों की तरफ से पेट्रोलियम पदार्थोें का कम उत्पादन करने के चलते पेट्रोल और डीजल के दाम में इस कदर इजाफा हुआ है। बता दें कि कम उत्पादन ने पेट्रोलियम पदार्थों की मांग और आपूर्ति में असुंतलन पैदा कर दिया है, जिसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल के अंतिम महीनों में कच्चे तेल की कीमतें 35 से 38 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल थी। फिर इसमें इजाफा हुआ तो अब बढ़कर 54 से 55 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गई है।

जानिये- चुनिंदा शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल 85.20 पैसे तो डीजल का दाम 75.38 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 84.84 पैसे तो डीजल 75.83 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।  गुरुग्राम में पेट्रोल 83.36 रुपये और डीजल 75.98 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 91.80 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 82.13 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। पश्चिमी बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल 86.63 रुपये और डीजल 78.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 87.85 रुपये और डीजल 80.19 रुपये प्रति लीटर है। बैंगलुरु में पेट्रोल 87.56 रुपये और डीजल 80.67 रुपये प्रति लीटर है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी