जानिए झमाझम बारिश ने तोड़ा कितने साल का रिकार्ड और सामान्य से कितनी ज्यादा हुई बारिश

इस वर्ष दिल्ली में मानसून 19 वर्ष में सबसे देरी से आया लेकिन महज 19 दिन की बारिश में 18 वर्ष का रिकार्ड तोड़ दिया। इस वर्ष 13 जुलाई को मानसून दिल्ली में आया और 31 जुलाई तक सामान्य से 141 फीसद ज्यादा बारिश दर्ज की गई।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:40 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:40 AM (IST)
जानिए झमाझम बारिश ने तोड़ा कितने साल का रिकार्ड और सामान्य से कितनी ज्यादा हुई बारिश
मानसून ने महज 19 दिन की बारिश में तोड़ा 18 साल का रिकार्ड।

नई दिल्ली, [संजीव गुप्ता]। इस वर्ष दिल्ली में मानसून 19 वर्ष में सबसे देरी से आया, लेकिन महज 19 दिन की बारिश में 18 वर्ष का रिकार्ड तोड़ दिया। इस वर्ष 13 जुलाई को मानसून दिल्ली में आया और 31 जुलाई तक सामान्य से 141 फीसद ज्यादा बारिश दर्ज की गई। हालांकि, जुलाई में बारिश का आल टाइम रिकार्ड भी टूटते-टूटते रह गया।

मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई में दिल्ली की सामान्य बारिश 210.6 मिमी है, लेकिन इस बार यह 31 जुलाई तक 507.1 मिमी अधिक दर्ज की गई है। आल टाइम रिकार्ड 2003 में 632.2 मिमी बारिश का है। 2015 से 2020 तक जुलाई में वर्षावर्ष बारिश2020 236.9 मिमी 2019 199.2 मिमी2018 286.2 मिमी 2017 170.5 मिमी2016 292.5 मिमी 2015 235.2 मिमी

पालम और लोधी रोड पर ज्यादा मेहरबान हुए मेघ

दिल्ली के दो प्रमुख केंद्रों पालम और लोधी रोड पर भी जुलाई में सामान्य से कहीं अधिक बारिश दर्ज की गई है। पालम की सामान्य बारिश 212.4 मिमी है, जबकि हुई 454 यानी 114 फीसद अधिक। इसी तरह लोधी रोड की सामान्य बारिश है 210.6 मिमी, जबकि हुई 496.1 यानी 136 फीसद अधिक।

जून का कोटा भी पूरा किया जुलाई की बारिश ने

जून माह के कोटे की भी भरपाई कर दी। एक जून से 31 जुलाई के बीच होने वाले सामान्य बारिश से इस वर्ष 96 फीसद अधिक बारिश दर्ज की गई है। सामान्य बारिश का आंकड़ा है 276.1 मिमी है, जबकि इस दौरान इस वर्ष 541.9 मिमी बारिश हुई।कोट यह स्थिति सीधे तौर पर जलवायु परिवर्तन का ही असर है कि पिछले कुछ वर्षो में बारिश के दिन भले कम हो गए हों, लेकिन कम समय में भी वर्षा अधिक हो रही है। पहले 100 मिमी बारिश तीन से चार दिनों में होती थी। अब केवल पांच-छह घंटों में इतनी वर्षा हो रही है।

- महेश पलावत, उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान), स्काईमेट वेदर

शनिवार को बारिश थमी तो उमस फिर बढ़ी

लगातार चार दिनों तक झमाझम बारिश के बाद शनिवार को बादलों ने थोड़ा आराम किया। दिनभर सूरज और बादलों में लुकाछिपी तो चली, लेकिन बारिश नहीं हुई। दूसरी तरफ बारिश थमते ही उमस बढ़ने लगी। दिल्लीवासी दिनभर पसीने की समस्या से परेशान रहे। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.0, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 68 से 98 फीसद रहा। कहीं कहीं बूंदाबांदी जरूर हुई।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी