जानिए कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर दिल्ली में 133 दिनों में कितने लोग दे चुके चालान, सबसे ज्यादा किनकी है संख्या

कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है लेकिन लोगों में संक्रमण की गंभीरता खत्म हो गई है। यहीं कारण है कि लोग कोरोना के बचाव संबंधी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। खासतौर पर मास्क को लेकर लोग गंभीर नहीं है।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 01:02 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 01:02 PM (IST)
जानिए कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर दिल्ली में 133 दिनों में कितने लोग दे चुके चालान, सबसे ज्यादा किनकी है संख्या
दिल्ली पुलिस ने कोरोना नियमों के उल्लंघन पर पिछले 133 दिनों में दो लाख से अधिक का काटा चालान।

नई दिल्ली [धनंजय मिश्रा]। कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, लेकिन लोगों में संक्रमण की गंभीरता खत्म हो गई है। यहीं कारण है कि लोग कोरोना के बचाव संबंधी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। खासतौर पर मास्क को लेकर लोग गंभीर नहीं है। दिल्ली पुलिस से मिलें आंकड़े पर गौर करें तो राजधानी में रोजाना मास्क नहीं पहनने पर 1000 से 1200 लोगों का चालान किया जा रहा है। दूसरी लहर के दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी नियमों को पालन नहीं करने पर गत 19 अप्रैल से अब तक रोजाना दो हजार चालान किए हैं। इनमें अगस्त माह के अंतिम सप्ताह को छोड़ रोजाना औसतन 1500 से ज्यादा लोगों का मास्क नहीं पहनने पर चालान किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूसरी लहर के दौरान लगाए गए लाकडाउन यानि 19 अप्रैल से लेकर अब तक दो लाख 71 हजार 909 चालान किए हैं। इनमें दो लाख 38 हजार 701 लोगों का मास्क नहीं पहनने पर चालान किया गया है। औसतन देखा जाए तो रोजाना 2051 लोगों का चालान किया गया। इनमें मास्क नहीं पहनने पर औसतन 15 सौ से ज्यादा लोगों का चालान किया गया। शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने पर रोजाना 217 लोगों को चालान किया गया। जबकि सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर रोजाना 11 लोगों को चालान किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक चालान के बदले 54 करोड़ रुपये से अधिक वसूल किया गया है।

गत सप्ताह में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का विवरण

दिनांक--------मास्क नहीं पहनने पर-----शारिरीक दूरी का पालन नहीं करने पर------सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर

29 अगस्त 2021----1100------------76------------------------------------49------------

28 अगस्त 2021----927--------------45-----------------------------------06-----------

27 अगस्त 2021----926--------------74------------------------------------61------------

26 अगस्त 2021-----918-------------52-------------------------------------74-----------

25 अगस्त 2021-----------1049--------52------------------------------------54-----------

24 अगस्त 2021----------1140----------46-------------------------------------74-----------

-----------------

इस वर्ष अब तक किए किए कुल चालान :

-मास्क नहीं पहनने पर :---------------------238721

-शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने--------------28734

-सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर------------------4454

-कुल चालान-------------------------------271909

नोट : यह आकड़े कोरोना इस वर्ष लागू किए गए लाकडाउन यानि 19 अप्रैल से लेकर अब तक के हैं।

chat bot
आपका साथी