उत्तर प्रदेश के नामी राजनीतिक दल का नेता निकला कार चोर गैंग का सरगना

एक आरोपी पिछले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल से हिस्सा ले चुका है, दूसरा सहकारी समिति का चेयरमैन रह चुका है। ये सभी संगठित रूप से गाड़ियां चोरी करते थे।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 08:25 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 12:23 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के नामी राजनीतिक दल का नेता निकला कार चोर गैंग का सरगना
उत्तर प्रदेश के नामी राजनीतिक दल का नेता निकला कार चोर गैंग का सरगना

गाजियाबाद (जेएनएन)। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसका सरगना चुनाव लड़ चुका है और विधायक नहीं बन सका तो कार चोर बन गया। इसका खुलासा तब हुआ, जब लग्जरी कार और महंगी बाइक चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर सिहानी गेट पुलिस ने सात चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके सरगना राजनीतिक रसूख वाले हैं।

एक पिछले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) से हिस्सा ले चुका है, दूसरा सहकारी समिति का चेयरमैन रह चुका है। ये सभी संगठित रूप से गाड़ियां चोरी करते और फिर उनकी पहचान बदल दूसरे कागजात बनवाकर ग्राहकों को बेच देते थे। इनके पास से 10 कारें और चार रायल इनफील्ड मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। गाड़ियों में पांच विटारा ब्रेजा, ह्युंडई क्रेटा, टोयोटा फॉच्र्यूनर व तीन स्विफ्ट कार शामिल हैं।

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि सोमवार सुबह मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र में ब्रेजा कार को र्चेंकग के लिए रोका। इसके बाद मुजफ्फरनगर में नई मंडी निवासी विशाल कश्यप, तितावी निवासी उपेंद्र कुमार, खालापार रहमतनगर निवासी लियाकत, सहारनपुर के फतेहपुर निवासी अनुज कुमार, लोनी निवासी शेखर, नोएडा सेक्टर-24 निवासी अमन उर्फ मन्नू और बुलंदशहर का देहात कोतवाली क्षेत्र निवासी अनिल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। विशाल कश्यप ने 2012 में रालोद के टिकट पर कैराना विधानसभा सीट से भाजपा के हुकुम सिंह के सामने नामांकन किया था।

उसका नामांकन दो नाम, दस्तावेज व आपराधिक इतिहास की आपत्ति के चलते रद कर दिया गया था। उसने 2017 में फिर मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा सीट से एक दल के टिकट पर चुनाव लड़ा था। नीटू 2004 में मुजफ्फरनगर में लालूखेड़ी सहकारी शासन समिति का चेयरमैन रह चुका है।

दोनों चोरी की गाड़ियों की बिक्री कराने में मदद करते थे। पुलिस के मुताबिक लियाकत व शेखर कई साल से गाड़ी चोरी कर रहे हैं और पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। अनिल नोएडा में एसी ठीक करता है और अनुज व अमन के साथ चोरी की गाड़ियों को एक से दूसरे स्थान पर ले जाता है।

यह भी पढ़ेंः लाखों लुटने से बचाए तो नौकर को मालिक ने दी 1 टीशर्ट, होश उड़ाने वाली है आगे की कहानी

chat bot
आपका साथी