KMP Expressway: दिल्ली के साथ एनसीआर की हवा भी होगी बेहतर

केएमपी एक्सप्रेस-वे (KMP Expressway) के दक्षिणी हिस्से को खोले जाने के बाद दिल्ली से 20 हजार से अधिक व्यावसायिक वाहनों का दबाव कम हो जाएगा।

By Edited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 11:10 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 03:23 PM (IST)
KMP Expressway: दिल्ली के साथ एनसीआर की हवा भी होगी बेहतर
KMP Expressway: दिल्ली के साथ एनसीआर की हवा भी होगी बेहतर

नई दिल्ली, जेएनएन। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे (केएमपी) के पूरी तरह से चालू हो जाने से दिल्ली से 20 हजार से अधिक व्यावसायिक वाहनों का दबाव कम हो जाएगा। इससे जाम के साथ ही वायु प्रदूषण से भी राहत मिलेगी। इससे पहले मानेसर से पलवल तक के 52 किमी के हिस्से को खोला जा चुका है। सोमवार को कुंडली से मानेसर तक के 83.320 किमी हिस्से को खोला जाएगा। इसके साथ ही केएमपी पूर्ण रूप से आकार ले लेगा।

यह दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए सौगात की तरह है तो इससे उद्योग धंधों में वृद्धि आएगी। प्रदूषण और जाम से भी मुक्ति मिलेगी। इस बारे में दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर ने कहा कि एक्सप्रेस-वे के दक्षिणी हिस्से को खोले जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी से 20 हजार से अधिक व्यावसायिक वाहनों का दबाव कम हो जाएगा, जो दिल्ली होकर देश के अन्य हिस्सों में जाते थे।

अब इस एक्सप्रेस-वे के कारण बाहर से ही निकल सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसके पहले एक्सप्रेस वे के एक भाग के शुरू होने से दिल्ली से 50 हजार वाहनों का दबाव कम हो गया था। इस तरह पूरी तरह से केएमपी के शुरू होने से दिल्ली से 80 हजार वाहनों का दबाव कम हो जाएगा।

अभी तक पूर्वोत्तर के असम से लेकर दक्षिण के तमिलनाडु तक जाने के लिए व्यावसायिक वाहनों को दिल्ली से होकर गुजरना पड़ता है। यही हाल उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर व हिमाचल समेत अन्य राज्यों से आने-जाने वाले वाहनों के लिए भी था। इससे ट्रांसपोर्ट खर्च बढ़ने के साथ वाहनों को जाम से भी जूझना पड़ता था।

chat bot
आपका साथी