Kisan Andolan: राकेश टिकैत बोले अब देश में कैमरे और कलम पर बंदूक का पहरा, पढ़िए ऐसा क्यों कहा

किसान नेता अपनी तीन मांगों को लेकर हर तरह के हथकड़े अपना चुके हैं यहां तक कि बीते दिनों पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भी उन्होंने हिस्सा लिया और नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। इन बीते आठ माह में किसान नेता सैकड़ों पंचायतें कर चुके हैं

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 03:28 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 03:28 PM (IST)
Kisan Andolan: राकेश टिकैत बोले अब देश में कैमरे और कलम पर बंदूक का पहरा, पढ़िए ऐसा क्यों कहा
किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर सरकार को आड़े हाथों लिया।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Kisan Andolan: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत केंद्र सरकार से पहले से ही दुखी हैं। बीते आठ माह से वो सरकार से तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर केंद्र सरकार से उनकी कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है मगर उसका कोई रिजल्ट नहीं निकला। सरकार कह रही है कानून किसानों के हित के लिए हैं, किसान नेता कह रहे हैं कि वो हित के लिए नहीं है बल्कि इससे उनको काफी नुकसान है।

सरकार इन कानूनों में किसानों के अनुसार संशोधन करने को तैयार है मगर किसान इन कानूनों को खत्म किए जाने की मांग पर ही अड़े हुए हैं। किसान नेता अपनी तीन मांगों को लेकर हर तरह के हथकड़े अपना चुके हैं यहां तक कि बीते दिनों पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भी उन्होंने हिस्सा लिया और केंद्र सरकार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। इन बीते आठ माह में किसान नेता सैकड़ों पंचायतें कर चुके हैं, इन पंचायतों के माध्यम से वो किसानों को अपने साथ जोड़े रहने और आंदोलन को खत्म न होने देने की अपील करते रहे हैं। किसानों के अलावा अब किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया संस्थानों का भी सहारा लेने का दांव चला है।

एक दिन पहले आयकर विभाग की ओर से जिन मीडिया संस्थानों पर छापे मारे गए थे उसको लेकर टिकैत ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि हम लंबे समय से यह कह रहे हैं कि देश में कैमरे और कलम पर बंदूक का पहरा है यह बात एक न्यूज चैनल और एक समाचार पत्र के कार्यालय एवं कर्मचारियों के घरों पर मारे गए छापे से चरितार्थ हो जाती है। साथ ही उन्होंने लिखा कि स्वतंत्र आवाज को दबाने के लिए संस्थाओं का दुरुपयोग है भाकियू ऐसे मीडिया संस्थानों के साथ खड़ा है।

मां भारती के लाल, महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन..!#चंद्रशेखर_आजाद #ChandraSekharAzad pic.twitter.com/OCQ8Jn8TpB— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) July 23, 2021

इससे कुछ घंटे पहले टिकैत ने ट्वीट करते हुए मां भारती के लाल, महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन..! का भी संदेश ट्वीट किया था। राष्ट्रीय झंडा दिवस पर भी उन्होंने ट्विटर के माध्यम से ही शुभकामनाएं दी थीं।
chat bot
आपका साथी