Karol Bagh hotel fire: केजरीवाल के मंत्री ने जताया होटल मालिक का BJP से 'कनेक्शन' का शक

सत्येंद्र जैन की मानें तो जिस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी, उसमें अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है ये हैरानी की बात है, वहीं केजरीवाल ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।

By JP YadavEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 11:42 AM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 07:50 AM (IST)
Karol Bagh hotel fire: केजरीवाल के मंत्री ने जताया होटल मालिक का BJP से 'कनेक्शन' का शक
Karol Bagh hotel fire: केजरीवाल के मंत्री ने जताया होटल मालिक का BJP से 'कनेक्शन' का शक

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली के करोल बाग स्थित होटल अर्पित पैलेस में 12 फरवरी को आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन अब तक पुलिस इसके मालिक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने भारतीय जनता पार्टी को कटघरे में खड़ा किया है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आरोपी होटल मालिक की गिरफ्तारी नहीं होने के पीछे भाजपा कनेक्शन की तरफ इशारा किया है।

सत्येंद्र जैन की मानें तो जिस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी, उसमें अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है ये हैरानी की बात है। मंत्री ने कहा कि ऐसा लगता है कि होटल मालिक का संबंध किसी राजनीतिक दल से है। इतना ही नहीं, सत्येंद्र जैन ने कहा कि शायद होटल मालिक भाजपा से ताल्लुक रखते हैं, इसी वजह से अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई।

मंगलवार का दिन राजधानी दिल्ली के करोलबाग स्थित होटल अर्पित में ठहरे सैलानियों के लिए बेहद अमंगलकारी रहा। जिस वक्त सभी सैलानी और कर्मचारी गहरी नींद में थे, उसी वक्त तड़के करीब साढ़े तीन बजे होटल में लगी भीषण आग ने 17 सैलानियों को जिंदा जला दिया, जबकि कई गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जिस वक़्त होटल अर्पित में आग लगी, वहां 100 से अधिक लोग ठहरे हुए थे। इस होटल में करीब 45 कमरे हैं। होटल में उस वक्त तकरीबन 25 कर्मचारी भी सो रहे थे। 17 मृतकों में एक महिला व एक बच्चा भी शामिल है।


जान गंवाने वालों में ज्यादातर केरल व म्यांमार के थे। ये हादसा इतना भयावह था कि जिंदा बचे सैलानी और कर्मचारी पूरी जिंदगी इसे भूल नहीं सकेंगे। घटना की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मृतकों के लिए पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है। हालांकि, ये कोई पहली घटना नहीं है। दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों में पहले भी होटलों में आग लगने की कई बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

बावजूद न तो होटलों की मनमानी थमने का नाम लेती है और न ही सिस्टम इनसे नियमों का पालन कराने के लिए गंभीर होता है। ऐसे में हमेशा छोटी-छोटी चूक का खामियाजा बहुत से निर्दोषों को अपनी जान गंवाकर झेलना पड़ता है। मंगलवार को भी होटल अर्पित में पांचवी मंजिल पर आग लगी। आग तेजी से नीचे की मंजिलों पर फैल गई, जिससे लोगों को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला। फायर ब्रिगेड जब तक मौके पर पहुंचती, आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी।

chat bot
आपका साथी