JNU Admissions: दाखिले से दूरी बनाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करेगा जेएनयू

JNU Admissions जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में दाखिले के लिए गत वर्ष अक्टूबर महीने में प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई थी। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र सेट करने समेत अन्य तैयारियों से बहुत से शिक्षकों ने दूरी बना ली थी।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 06:07 PM (IST)
JNU Admissions: दाखिले से दूरी बनाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करेगा जेएनयू
दाखिला प्रक्रिया में सहयोग नहीं देने वाले शिक्षकों के खिलाफ होगी जांच।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में दाखिले के लिए गत वर्ष अक्टूबर महीने में प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई थी। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र सेट करने समेत अन्य तैयारियों से बहुत से शिक्षकों ने दूरी बना ली थी। अब जेएनयू ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। बृहस्पतिवार को सम्पन्न अकादमिक परिषद की बैठक में इस बाबत एक प्रस्ताव भी पारित किया गया। जेएनयू ने एक कमेटी गठित की है जो दाखिला प्रक्रिया से दूरी बनाने वाले शिक्षकों के खिलाफ शिकायतों की जांच करेगी।

परीक्षा विभाग के निदेशक ने दर्ज कराई शिकायत 

जेएनयू प्रशासन ने बताया कि परीक्षा विभाग के निदेशक ने एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होने कहा था कि प्रश्न पत्र सेट करने व अन्य दाखिले संबंधी आधिकारिक कार्यों में सहयोग के लिए शिक्षकों से कहा गया था लेकिन कइयों ने मना कर दिया था।

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए कमेटी हुई गठित

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कुलपति के निर्देश पर एक कमेटी गठित की गई है। एक शिक्षक ने बताया कि स्कूलों के डीन, केंद्रों के चेयरपर्सन ने भी सहयोग नहीं किया था। हालांकि शिक्षक इस तरह के आरोपों से इंकार कर रहे हैं।

इस कारण शिक्षक बना रहे दूरी

अकादमिक परिषद की बैठक में भी शिक्षकों ने कहा कि प्रवेश परीक्षा पहले जेएनयू कराता था, लेकिन गत वर्ष राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। शिक्षकों की इस बारे में राय भी नहीं ली गई थी। अब यह कहना कि शिक्षकों ने दाखिला प्रक्रिया से दूरी बना ली थी, सही नहीं है। प्रशासन ने बताया कि कमेटी को यह निर्देश दिया गया है कि तय समय में रिपोर्ट तैयार करें।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

सरसंघचालक भागवत ने वाल्मीकि मंदिर में टेका माथा, श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण महाअभियान किया शुरू

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी