कोरोना के बढ़ने के कारण जामिया ने स्थगित की पीएचडी प्रवेश परीक्षा

जामिया ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कर्फ्यू लगा दिया गया है। लिहाजा प्रवेश परीक्षाएं टाली जा रही है। दिल्ली में विभिन्न केंद्रों पर प्रवेश परीक्षाएं 20 2224 एवं 26 अप्रैल को होनी थी।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 05:55 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:55 PM (IST)
कोरोना के बढ़ने के कारण जामिया ने स्थगित की पीएचडी प्रवेश परीक्षा
कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के चलते स्थगित की गई परीक्षाएं।

नई दिल्ली [संजीव कुमार मिश्र]। जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी एवं कफ्र्यू के मद्​देनजर पीएचडी प्रवेश परीक्षाएं स्थगित कर दी है। जामिया ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कर्फ्यू लगा दिया गया है। लिहाजा प्रवेश परीक्षाएं टाली जा रही है।

विभिन्न केंद्रों पर 20, 22, 24 एवं 26 अप्रैल को होनी थी प्रवेश परीक्षाएं

दिल्ली में विभिन्न केंद्रों पर प्रवेश परीक्षाएं 20, 22,24 एवं 26 अप्रैल को होनी थी। इसके पहले पांच विभागों फैकल्टी आफ फाइन आर्ट, डिपार्टमेंट आफ अप्लायड केमेस्ट्री-फैकल्टी आफ इंजीनियरिंग एंड टेक, सेंटर फार कल्चर मीडिया एंड गवर्नेंस, इंडिया अरब कल्चर सेंटर, सेंटर फार अर्ली चाइल्डहुड डेवलपमेंट एंड रिसर्च की प्रवेश परीक्षाएं रद की गई थी।

कोरोना की वजह से पीएचडी दाखिला प्रक्रिया में एक साल का विलंब

कोरोना की वजह से पीएचडी दाखिला प्रक्रिया में एक साल का विलंब हो चुका है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 की पीएचडी दाखिला प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है। गत वर्ष मार्च माह में जामिया ने पीएचडी दाखिले की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन लाकडाउन की वजह से आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई थी।

अब तक सात बार आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी

जामिया तब से अब तक सात बार आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा चुका है। बावजूद इसके दाखिला संपन्न नहीं हो पाए। जामिया ने इस साल मार्च महीने में आवेदनकर्ताओं से कहा था कि 19 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन की हार्डकापी जमा करा दें। जिसका आवेदनकर्ताओं ने काफी विरोध भी किया था। जामिया ने 20 अप्रैल से 26 अप्रैल तक प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने का फैसला लिया था। जिसका परिणाम मई के दूसरे हफ्ते में जारी होना था एवं दाखिला प्रक्रिया जून में पूरी होनी थी।

chat bot
आपका साथी