Jamia Admission 2021: जामिया में शुरू हुई दाखिले की दौड़, आनलाइन होंगे आवेदन

jamia admission 2021-22 कोरोना काल में दाखिला प्रक्रिया आनलाइन होगी। 30 जून तक आनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदनकर्ता www.jmi.ac.in और www.jmicoe.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नए शैक्षणिक सत्र में जामिया चार नए विभाग भी शुरू कर रहा है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:58 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:05 PM (IST)
Jamia Admission 2021: जामिया में शुरू हुई दाखिले की दौड़, आनलाइन होंगे आवेदन
नए शैक्षणिक सत्र में जामिया चार नए विभाग भी शुरू कर रहा है।

नई दिल्ली [संजीव कुमार मिश्र]। जामिया मिल्लिया इस्लामिया में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को विवि ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 का ई-प्रास्पेक्टस जारी करने के साथ ही स्नातक, स्नातकोत्तर, बीटेक, बीआर्क पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की विधिवत घोषणा की। कोरोना काल में दाखिला प्रक्रिया आनलाइन होगी। 30 जून तक आनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदनकर्ता www.jmi.ac.in और www.jmicoe.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नए शैक्षणिक सत्र में जामिया चार नए विभाग भी शुरू कर रहा है।

आठ नए पाठ्यक्रम शामिल मास्टर आफ डिजाइन इन द फैकल्टी आफ आर्किटेक्ट बीए (आनर्स) फ्रैंच एंड फ्रैंकफोन स्टडीज इन सेंटर आफ स्पेनिश एंड लैटिन अमेरिकन स्टडीज बीए (आनर्स) स्पैनिश एंड लैटिन अमेरिकन स्टडीज इन सेंटर आफ स्पेनिश एंड लैटिन अमेरिकन स्टडीज एमएससी एनवायरमेंटल साइंस मैनेजमेंट एमए मास मीडिया (हिंदी) इन डिर्पाटमेंट आफ हिंदी पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन स्टडीज, अंग्रेजी विभाग पीजी डिप्लोमा इन इंग्लिश-हिंदी ट्रांसलेशन, हिंदी विभाग एमबीए (हेल्थ केयर एंड हास्पिटल)

चार नए विभाग होंगे शुरू

डिपार्टमेंट आफ डिजाइन एंड इनोवेशन डिपार्टमेंट आफ हास्पिटल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट आफ फारेन लैंग्वेज डिपार्टमेंट आफ इन्वायरमेंट साइंस

15 जुलाई को जारी होगा प्रवेश पत्र

आवेदन प्रक्रिया 30 जून तक पूरी होगी। इसके बाद पांच दिन आवेदन पत्रों में सुधार व संशोधन के लिए दिए जाएंगे। अभ्यर्थी एक से पांच जुलाई तक आवेदन पत्रों में संशोधन व सुधार कर सकेंगे। 15 जुलाई तक जामिया प्रवेश पत्र जारी करेगा। स्नातक, स्नातकोत्तर के 134 पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए 26 जुलाई से 28 अगस्त के बीच प्रवेश परीक्षाएं होंगी। जामिया प्रशासन ने बताया कि पार्ट टाइम, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी