दिल्ली में औसत बिजली दर 6.85 रुपये प्रति यूनिट है

दिल्ली की औद्योगिक इकाइयों को 10.69 रुपये प्रति यूनिट बिजली मिलती है जबकि पंजाब में 6.10 रुपये। व्यावसायिक उपभोक्ताओं को यहां 12.38 रुपये प्रति यूनिट बिजली का भुगतान करना पड़ता है वहीं पंजाब में 8.23 रुपये ही देने पड़ते हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 05:00 PM (IST)
दिल्ली में औसत बिजली दर 6.85 रुपये प्रति यूनिट है
घाटे का हवाला देकर डिस्काम कर रही हैं बिजली महंगी करने की मांग

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। यदि बिजली की दरों की बात करें तो दिल्ली में औसत बिजली दर 6.85 रुपये प्रति यूनिट है, जबकि पंजाब में 4.62 रुपये है। दिल्ली में किसानों को बिजली बिल पर कोई छूट नहीं है, उनसे 5.02 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल वसूला जाता है, जबकि पंजाब में किसानों को मुफ्त बिजली मिल रही है। किसानों के यहां बिजली के मीटर ही नहीं लगे हैं और उनका बिल भी नहीं आता। इसी तरह दिल्ली की औद्योगिक इकाइयों को 10.69 रुपये प्रति यूनिट बिजली मिलती है, जबकि पंजाब में 6.10 रुपये। व्यावसायिक उपभोक्ताओं को यहां 12.38 रुपये प्रति यूनिट बिजली का भुगतान करना पड़ता है, वहीं पंजाब में 8.23 रुपये ही देने पड़ते हैं। घरेलू उपभोक्ताओं को दिल्ली में 5.11 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलती है, पंजाब में यह दर 4.66 रुपये प्रति यूनिट है। जाहिर है कि अरविंद केजरीवाल केवल पंजाब की जनता को गुमराह कर रहे हैं। वे दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं। पहले यहां तो पंजाब जैसा माडल लागू करके दिखाएं। दिल्ली में व्यावसायिक और औद्योगिक श्रेणी में बिजली महंगी होने से कारोबार पिछड़ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी