DU Admission 2021: अंतिम तिथि से चार दिन पहले मार्कशीट जमा करना अनिवार्य

डीयू ने स्पष्ट किया कि दाखिले अंतिम तारीख से चार दिन पहले तक यदि किसी छात्र ने परीक्षा परिणाम अपलोड नहीं किया तो उसकी जगह किसी और छात्र को मौका दिया जा सकता है। डीयू इस स्थिति में दूसरी लिस्ट तैयार करेगा।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 02:41 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 02:41 PM (IST)
DU Admission 2021: अंतिम तिथि से चार दिन पहले मार्कशीट जमा करना अनिवार्य
अंतिम तिथि से चार दिन पहले मार्कशीट जमा करना अनिवार्य

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने प्रवेश परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं। इस बीच डीयू ने स्पष्ट किया है कि जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम जारी नहीं हुआ है वो प्रवेश परीक्षा तो दे सकते हैं। लेकिन दाखिले के लिए परिणाम अपलोड करना अनिवार्य है। इसके लिए छात्रों को चार दिन का समय दिया जाएगा।

डीयू दाखिला समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि विभिन्न विश्वविद्यालयों ने अंतिम वर्ष के छात्रों के मूल्यांकन के लिए अलग-अलग प्रक्रियाएं अपनाई हैं। इलाहाबाद सरीखे केंद्रीय विश्वविद्यालय ने छात्रों को प्रमोट किया है। अंतिम वर्ष की परीक्षा देने वाले छात्र डीयू प्रवेश परीक्षा में बैठ सकते हैं। लेकिन दाखिले के समय छात्रों को मार्कशीट अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी।

डीयू ने स्पष्ट किया कि दाखिले अंतिम तारीख से चार दिन पहले तक यदि किसी छात्र ने परीक्षा परिणाम अपलोड नहीं किया तो उसकी जगह किसी और छात्र को मौका दिया जा सकता है। डीयू इस स्थिति में दूसरी लिस्ट तैयार करेगा।

स्लिप जमा करें

गत वर्ष दाखिले के दरम्यान आरक्षित वर्ग के छात्रों ने कोरोना संक्रमण के चलते जाति, आय प्रमाण पत्र बनवाने में दिक्कतों की शिकायत की थी। अब जबकि हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, डीयू ने कहा है कि पाठ्यक्रम में पंजीकरण के समय छात्र प्रमाणपत्र बनवाने के लिए किए गए आवेदन की स्लिप अपलोड करें। लेकिन दाखिले के समय छात्रों को प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है। हालांकि दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा हंसराज सुमन ने मांग की है कि ओबीसी छात्रों को विगत तीन सालों का जाति प्रमाण पत्र जमा करने की छूट दी जाए।

chat bot
आपका साथी