Indian Railway: महाराष्ट्र जाने वाली कई ट्रेनें रद, राजस्थान जाने वालों की बढ़ी परेशानी, यहां देखें रेलवे के लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली से मुंबई सहित अन्य शहरों के बीच चलने वाली कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं। ट्रेनों की संख्या कम करने के बावजूद यात्रियों की कमी है। बिहार में जाने वाली ट्रेनों को छोड़ दें तो अधिकांश रूट पर चलने वाली ट्रेनों में सीटें खाली रह रही हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:13 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:01 AM (IST)
Indian Railway: महाराष्ट्र जाने वाली कई ट्रेनें रद, राजस्थान जाने वालों की बढ़ी परेशानी, यहां देखें रेलवे के लेटेस्ट अपडेट
श्री गंगानगर-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस रद, कई टेनों के फेरे कम हुए

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए दिल्ली सहित कई राज्यों में लाकडाउन लागू है। कई राज्यों में बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं। कहीं यात्रियों को क्वारंटाइन रहना पड़ रहा तो कहीं आरटीपीसीआर टेस्ट नेगेटिव होना जरूरी है। इन कारणों से ट्रेनों में यात्रियों की संख्या लगातार कम हो रही है। इस वजह से ट्रेनें रद की जा रही हैं। कई ट्रेनों के फेरे कम कर दिए गए हैं।

ट्रेनों की संख्या कम

यात्रियों की कमी के कारण दिल्ली से मुंबई सहित अन्य शहरों के बीच चलने वाली कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं। ट्रेनों की संख्या कम करने के बावजूद यात्रियों की कमी है। बिहार में जाने वाली ट्रेनों को छोड़ दें तो अधिकांश रूट पर चलने वाली ट्रेनों में सीटें खाली रह रही हैं। इसे देखते हुए उत्तर रेलवे ने श्री गंगानगर-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस (02440/02439) और श्री गंगानगर-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस (02486/02485) को अगली सूचना तक निरस्त करने की घोषणा की है।

इन ट्रेनों के फेरे कम किए गए

दिल्ली से राजस्थान जाने वाली कई ट्रेनों के फेरे कम कर दिए गए हैं। सप्ताह में पांच दिन चलने वाली दिल्ली सराय रोहिल्ला- अजमेर एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी। वहीं, रोज चलने वाली दिल्ली सराह रोहिल्ला- बीकानेर एक्सप्रेस, दिल्ली सराह रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस, पुरानी दिल्ली-श्री गंगानगर एक्सप्रेस और पुरानी दिल्ली-बठिंडा एक्सप्रेस अब सप्ताह में सिर्फ दो दिन चलेंगी।

शुक्रवार को खाली रह गईं सीटें

हरिद्वार-लोक मान्य तिलक टर्मिनल एक्ससप्रेस में नौ से ज्यादा, स्वराज एक्सप्रेस में आठ सौ और पुणे स्पेशल में साढ़े छह सौ से सीटें खाली रहीं। गोरखपुर त्योहार विशेष में लगभग छह सौ, दिल्ली- लखनऊ एसी विशेष ट्रेन में साढ़े चार सौ व लखनऊ मेल में चार सौ के करीब सीटें खाली रहीं।

यह भी पढ़ें-

सरकार बताए कम मरीज के लिए ज्यादा आक्सीजन की क्यों पड़ी जरूरत : आदेश गुप्ता

chat bot
आपका साथी