उत्तराखंड में भारी बारिश का रेल परिचालन पर पड़ा असर, कई ट्रेनें अगले आदेश तक के लिए रद

IRCTC Cancelled Trains List भारतीय रेलवे ने बुधवार और गुरुवार को चलने वाली कई रेलगाड़ियों का परिचालन रद कर दिया है। रेलवे के अनुसार बारिश के कारण रेल ट्रैक पर कटाव की वजह से ट्रेनें रद करने का फैसला लिया गया है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:30 AM (IST)
उत्तराखंड में भारी बारिश का रेल परिचालन पर पड़ा असर, कई ट्रेनें अगले आदेश तक के लिए रद
उत्तराखंड में भारी बारिश का कई ट्रेनों पर पड़ा असर

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। Uttarakhand Train Cancelled List: भारतीय रेलवे ने बुधवार और गुरुवार को चलने वाली कई रेलगाड़ियों का परिचालन रद कर दिया है। रेलवे के अनुसार, बारिश के कारण रेल ट्रैक पर कटाव की वजह से ट्रेनें रद करने का फैसला लिया गया है। रद की गई ज्यादातर ट्रेनें उत्तराखंड जाने वाली हैं। इसके अलावा कुछ ट्रेनें ऐसी हैं जहां पर बारिश की वजह से ट्रैक को नुकसान हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के काठगोदाम जाने वाली छह ट्रेनों को अगले आदेश तक से लिए रद किया गया है। इसके अलावा दो ट्रेनों को गुरुवार तक के लिए रद किया गया है। इसके साथ ही बुधवार को भी चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। ट्रेनें रद होने से यात्रियों को अपने गंतव्य तक जानें तक इंतजार बढ़ गया है।

ये ट्रेनें अनिश्चितकाल के लिए की गई रद

05331 काठगोदाम-मुरादाबाद स्‍पेशल दिनांक 20.10.2021 से आगामी सूचना तक 05332 मुरादाबाद-काठगोदाम स्‍पेशल दिनांक 20.10.2021 से आगामी सूचना तक 05363 मुरादाबाद-काठगोदाम स्‍पेशल दिनांक 20.10.2021 से आगामी सूचना तक 05364 काठगोदाम-मुरादबाद स्‍पेशल दिनांक 20.10.2021 से आगामी सूचना तक 05366 रामनगर-मुरादाबाद स्‍पेशल दिनांक 20.10.2021 से आगामी सूचना तक 05334 मुरादाबाद-रामनगर स्‍पेशल दिनांक 20.10.2021 से आगामी सूचना तक

गुरुवार तक रद की गई ट्रेनें 05013 जैसलमेर-काठगोदाम स्‍पेशल दिनॉंक 21.10.2021 को 05313 जैसलमेर- रामनगर स्‍पेशल दिनांक 21.10.2021 को

बुधवार को रद की गई ट्रेनें 03019 हावड़ा-काठगोदाम स्‍पेशल दिनांक 20.10.2021 को 04125 काठगोदाम-देहरादून स्‍पेशल दिनांक 20.10.2021 को 02040 नई दिल्‍ली-काठगोदाम स्‍पेशल दिनांक 20.10.2021 को 02039 काठगोदाम-नई दिल्‍ली स्‍पेशल दिनांक 20.10.2021 को 02092 काठगोदाम-देहरादून स्‍पेशल दिनांक 20.10.2021 को 02091 देहरादून-काठगोदाम स्‍पेशल दिनांक 20.10.2021 को 05036 काठगोदाम-दिल्‍ली स्‍पेशल दिनांक 20.10.2021 को 05356 रामनगर- दिल्‍ली स्‍पेशल दिनांक 20.10.2021 को 05035 दिल्‍ली-काठगोदाम स्‍पेशल दिनांक 20.10.2021 को 05355 दिल्‍ली-रामनगर स्‍पेशल दिनांक 20.10.2021 को 05351 बरेली सिटी- रामनगर काशीपुर स्‍पेशल दिनांक 20.10.2021 को 05352 रामनगर काशीपुर-बरेली सिटी स्‍पेशल दिनांक 20.10.2021 को

chat bot
आपका साथी