Indian Railway: कोहरे में पड़ेगी रेल यात्रियों पर मार, शताब्दी-हमसफर सहित 31 जोड़ी ट्रेनें निरस्त, यहां देखें लिस्ट

सर्दी से पहले ही रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन में बड़ा बदलाव किया है।रविवार को छोड़कर सप्ताह में अन्य सभी दिन चलने वाली नई दिल्ली-कानपुर सेंट्रल शताब्दी 23 दिसंबर से 26 फरवरी तक सोमवार बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। कुल 21 जोड़ी ट्रेनों के फेरे में कमी की गई है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 03:51 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 03:51 PM (IST)
Indian Railway: कोहरे में पड़ेगी रेल यात्रियों पर मार, शताब्दी-हमसफर सहित 31 जोड़ी ट्रेनें निरस्त, यहां देखें लिस्ट
सर्दी के मौसम में इस बार भी रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। सर्दी के मौसम में इस बार भी रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कोहरे की वजह से ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित होती है। दृश्यता कम होने के कारण सुरक्षित रेल परिचालन बड़ी चुनौती होती है। इस वजह से प्रत्येक वर्ष काफी संख्या में ट्रेनें रद करनी पड़ती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने दिसंबर से फरवरी तक 31 जोड़ी ट्रेनें निरस्त करने की घोषणा की है। कानपुर शताब्ती व गोरखपुर हमसफर सहित कई ट्रेनों के फेरे कम करने की घोषणा की गई है।

यात्रियों की सुविधा के लिए पहले ही कर दिया है निरस्त

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पहले से योजना बनाकर सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कोहरे के कारण निरस्त करने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है। इससे यात्री अपनी सुविधा के अनुसार दूसरी ट्रेनों या किसी और विकल्प पर ध्यान दे सकें। मौसम के हिसाब से निरस्त ट्रेनों के चलाने या फिर इनकी अवधि बढ़ाने के बारे में फैसला लिया जा सकता है। उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण की वजह से लंबी दूरी की ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्री ही सफर कर सकते हैं।

21 जोड़ी ट्रेनों के फेरे में आएगी कमी

रविवार को छोड़कर सप्ताह में अन्य सभी दिन चलने वाली नई दिल्ली-कानपुर सेंट्रल शताब्दी 23 दिसंबर से 26 फरवरी तक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। कुल 21 जोड़ी ट्रेनों के फेरे में कमी की गई है। वहीं, आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस सिर्फ शनिवार व रविवार को चलेगी। वहीं, लिच्छवी एक्सप्रेस, हटिया सुपरफास्ट, आगरा इंटरसिटी सहित 31 जोड़ी ट्रेनें निरस्त करने का फैसला किया गया है। कुछ ट्रेनों की यात्रा गंतव्य से पहले समाप्त हो जाएगी जबकि कई के मार्ग में बदलाव किया गया है।

दिसंबर से फरवरी तक निरस्त की गईं प्रमुख दिल्ली से चलने वाली प्रमुख ट्रेनें

नई दिल्ली-रोहतक इंटरसिटी, नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी, नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल- सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस, आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस, आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस, पुरानी दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस, आनंद विहार-हटिया सुपरफास्ट, आनंद विहार टर्मिनल-संतरागाछी एक्सप्रेस।

दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं

ट्रेन-किस दिन नहीं चलेगी

कैफियत एक्सप्रेस- बुधवार व शनिवार

भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस- बुधवार

श्रमजीवी एक्सप्रेस- मंगलवार

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस- बुधवार

महाबोधि एक्सप्रेस-मंगलवार

वैशाली एक्सप्रेस-बुधवार

सप्त क्रांति एक्सप्रेस- बृहस्पतिवार

स्वतंत्रता सैनानी एक्सप्रेस-शुक्रवार

दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस-शुक्रवार

विक्रमशिला एक्सप्रेस-बुधवार व शुक्रवार

सत्याग्रह एक्सप्रेस-शुक्रवार

आनंद विहार टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस-शुक्रवार

काशी विश्ववनाथ-बुधवार, शुक्रावार व रविवार

आनंद विहार टर्मिनल-कामख्या एक्सप्रेस- शुक्रवार, रविवार व मंगलवार

ये भी पढ़ें- Kisan Andolan: जानिए संयुक्त किसान मोर्चा के किस बयान की वजह से हरियाणा के किसान और अन्य लोग हुए नाराज

ये भी पढ़ें- सिंघु बार्डर लखबीर सिंह हत्या: पढ़िए धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी करने वालों के लिए निहंगों ने किस सजा का किया ऐलान

chat bot
आपका साथी