रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, पैसेंजर ट्रेनें अब बनेंगी सुपरफास्ट एक्सप्रेस; इन ट्रेनों को मिला जनशताब्दी का दर्जा

Indian Railway News पुरानी दिल्ली-कालका पैसेंजर (54303/54304) पुरानी दिल्ली-हरिद्वार पैसेंजर (54471/54472) पुरानी दिल्ली-हरिद्वार पैसेंजर (54475/54476) और पुरानी दिल्ली-कुरुक्षेत्र पैसेंजर (74013/74014) को एक्सप्रेस में परिवर्तित करने का फैसला किया गया है। टनकपुर-पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस (14555/14556) और कोटद्वार-पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस (14043/14044) को जनशताब्दी का दर्जा मिलेगा।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:29 AM (IST)
रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, पैसेंजर ट्रेनें अब बनेंगी सुपरफास्ट एक्सप्रेस; इन ट्रेनों को मिला जनशताब्दी का दर्जा
Indian Railway News : पैसेंजर ट्रेनें अब बनेंगी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। Indian Railway News : रेलवे की नई समय-सारिणी में पुरानी दिल्ली-फिरोजपुर (54641/54642) पैसेंजर ट्रेन और पुरानी दिल्ली-अंबाला (64561 /64562) पैसेंजर ट्रेन को सुपरफास्ट एक्सप्रेस का दर्जा दिया जाएगा। इसके साथ ही आठ अन्य पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस और दो एक्सप्रेस ट्रेनों को जनशताब्दी में बदलने का फैसला किया है। पुरानी दिल्ली-फिरोजपुर पैसेंजर ट्रेन सुपरफास्ट बनने के बाद पुरानी दिल्ली से बठिंडा तक चलेगी।

 एक्सप्रेस में परिवर्तित होने वाली पैसेंजर ट्रेनेंः-

पुरानी दिल्ली-कालका पैसेंजर (54303/54304), पुरानी दिल्ली-हरिद्वार पैसेंजर (54471/54472), पुरानी दिल्ली-हरिद्वार पैसेंजर (54475/54476) और पुरानी दिल्ली-कुरुक्षेत्र पैसेंजर (74013/74014) को एक्सप्रेस में परिवर्तित करने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही जींद-फिरोजपुर पैसेंजर (54045/54046), अंबाला-बठिंडा पैसेंजर (54555/54557) और हिसार-अमृतसर पैसेंजर (54601/54602) भी नई समय सारिणी लागू होने के बाद एक्सप्रेस बनकर चलेगी।

दो ट्रेनों को मिला जनशताब्दी का दर्जाः-

टनकपुर-पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस (14555/14556) और कोटद्वार-पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस (14043/14044) को जनशताब्दी का दर्जा मिलेगा।

यात्रियों का सफर होगा आसान

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इन ट्रेनों के ठहराव व समय सारिणी के बारे में जानकारी दी जाएगी। ट्रेनों का दर्जा बदलने से यात्रियों का सफर आसान होगा। कम समय में यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। पिछले दिनों कई रूट पर गति क्षमता बढ़ाई गई है। इससे ट्रेनों की गति बढ़ाने में मदद मिलेगी।

एक अक्टूबर से बदल रहा कुछ ट्रेनों का समय

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि एक अक्टूबर से कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया जा रहा है। यात्रियों को एक अक्टूबर व उसके बाद यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन के बारे में रेलवे के पूछताछ नंबर 139 पर कर लेना चाहिए। नई दिल्ली-काठगोदाम विशेष एक्सप्रेस, आनंद विहार-लालकुआं विशेष एक्सप्रेस, पुरानी दिल्ली-काठगोदाम विशेष एक्सप्रेस, आनंद विहार-मुजफ्फरपुर विशेष एक्सप्रेस सहित कई अन्य विशेष ट्रेनों के समय में बदलाव करने का फैसला किया गया है।

Kisan Andolan: केंद्र सरकार के साथ बातचीत को लेकर राकेश टिकैत ने किया बड़ा एलान

chat bot
आपका साथी