दिल्ली से छिजारसी टोल प्लाजा जाने वाले वाहन चालकों की बढ़ी समस्याएं, जानिए कारण

आनलाइन रिचार्ज प्रक्रिया बदलने के कारण छिजारसी टोल प्लाजा मासिक पास धारकोंं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आनलाइन रिचार्ज के दौरान मासिक पास दर 15 गुना महंगा दिखा रहे हैं। इसके चलते पास धारक टोल प्लाजा के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:16 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:16 PM (IST)
दिल्ली से छिजारसी टोल प्लाजा जाने वाले वाहन चालकों की बढ़ी समस्याएं, जानिए कारण
आनलाइन रिचार्ज प्रक्रिया बदलने से मासिक पास धारक परेशान

नई दिल्ली /पिलखुवा [संजीव वर्मा]। आनलाइन रिचार्ज प्रक्रिया बदलने के कारण छिजारसी टोल प्लाजा मासिक पास धारकोंं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आनलाइन रिचार्ज के दौरान मासिक पास दर 15 गुना महंगा दिखा रहे हैं। इसके चलते पास धारक टोल प्लाजा के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।

फास्टैग रिचार्ज के लिए टोल प्लाजा के चक्कर लगाने को मजबूर

बता दें कि नियमानुसार टोल प्लाजा की बीस किमी अवधि में आने वाले वाहन चालकों को मासिक पास की सुविधा है। मासिक पास के चलते प्रतिमाह वाहन चालक को 285 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। इसे टोल प्लाजा और घर बैठे भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर रिचार्ज कर सकते हैं। लेकिन, पिछले कई दिन से यह कीमत आनलाइन 285 की जगह 4,340 दिखा रही है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। वाहन चालक टोल प्लाजा पर पहुंचकर मासिक पास रिचार्ज कराने को मजबूर हैं।

आनलाइन रिचार्ज के दौरान 15 गुना महंगा दिख रहा रिचार्ज

मामले में टोल प्लाजा डिप्टी जनरल मैनेजर अरविंद चौहान का कहना है कि आनलाइन रिचार्ज प्रक्रिया कंपनी के बदलने के चलते कुछ परेशानी हुई है। मासिक पास धारक को एक बार सभी दस्तावेजों के साथ टोल प्लाजा पर आकर रिचार्ज कराना होगा। इसके बाद कोई परेशानी नहीं होगी। वह आनलाइन भी रिचार्ज कर सकेगा।

chat bot
आपका साथी