ऑनलाइन मॉक टेस्ट के लिए उत्तर जमा कराने वालों की बढ़ी संख्या, दो दिन में रिकॉर्डतोड़ हुआ इजाफा

डीयू के मीडिया कॉर्डिनेटर और डीयू कंप्यूटर सेंटर के निदेशक प्रो संजीव सिंह ने बताया कि रविवार को उत्तरों को परीक्षा पोर्टल पर अपलोड करने की छात्रों की संख्या में इजाफा हुआ है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:24 PM (IST)
ऑनलाइन मॉक टेस्ट के लिए उत्तर जमा कराने वालों की बढ़ी संख्या, दो दिन में रिकॉर्डतोड़ हुआ इजाफा
ऑनलाइन मॉक टेस्ट के लिए उत्तर जमा कराने वालों की बढ़ी संख्या, दो दिन में रिकॉर्डतोड़ हुआ इजाफा

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की परीक्षा शाखा की तरफ से शनिवार से मॉक टेस्ट का आयोजन शुरू किया गया। यह रविवार को भी जारी रहा। दो दिनों में नियमित, नॉन कॉलजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसिवेब) और स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के कुल 1,44,675 छात्रों ने ऑनलाइन मॉक टेस्ट के लिए पंजीकरण कराया है। वहीं इनमें से 96,500 छात्रों ने दो दोनों में मॉक टेस्ट दिए हैं। इनमें शनिवार को कुल 1 लाख 10 हजार पंजीकरण हुए थे और रविवार को 34 हजार और छात्रों ने पंजीकरण कराया। वहीं शनिवार को 67 हजार छात्रों ने और रविवार को 29 हजार छात्रों ने मॉक टेस्ट दिया। इनमें से शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल 58,969 छात्रों ने अपने उत्तर परीक्षा पोर्टल पर उपलोड किए। शनिवार को 28,967 छात्रों ने और रविवार को 30,002 छात्रों ने अपने मॉक टेस्ट के उत्तर परिक्षा पोर्टल पर उपलोड किए। 

डीयू के मीडिया कॉर्डिनेटर और डीयू कंप्यूटर सेंटर के निदेशक प्रो संजीव सिंह ने बताया कि रविवार को उत्तरों को परीक्षा पोर्टल पर अपलोड करने की छात्रों की संख्या में इजाफा हुआ है। धीरे-धीरे छात्र इस परिस्थिति में ढल रहे हैं। उनकी तरफ से मॉक टेस्ट से जुड़े यह आंकड़े रविवार को देर रात 10 बजे के बाद जारी किए गए। उन्होंने कहा कि छात्रों की सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

ये रहे डीयू के नियमित व एनसिवेब के छात्रों-छात्राओं के मॉक टेस्ट के दो दिनों के आंकड़ों -

कुल पंजीकरण कराने वाले छात्र - 61,779 छात्र

जिन छात्रों ने मॉक टेस्ट दिया - 43,378

कुल प्रश्न पत्रों को डाउनलोड किया - 1,43,083

कुल उत्तरों को अपलोड किया - 26,271

कुल अपलोड की गई फाइलों का डेटा - 1,57,770

दिव्यांग छात्रों ने उत्तरों को जमा कराया - 389

ये रहे डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के छात्रों-छात्राओं के मॉक टेस्ट के दो दिनों के आंकड़ों -

कुल पंजीकरण कराने वाले छात्र - 82,896

जिन छात्रों ने मॉक टेस्ट दिया - 53,122

कुल प्रश्न पत्रों को डाउनलोड किया - 2,17,630

कुल उत्तरों को अपलोड किया - 32,698

कुल अपलोड की गई फाइलों का डेटा - 1,92,308

दिव्यांग छात्रों ने उत्तरों को जमा कराया - 56

chat bot
आपका साथी