Delhi Chandni Chowk News: चांदनी चौक जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें यह खबर, जानें- किन सड़कों पर चलेंगे वाहन और किन पर नहीं

Delhi Chandni Chowk News मार्ग पर लाल किले से फतेहपुरी मस्जिद और आसपास के क्षेत्रों में पूरे दिन से लेकर शाम के समय तक वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। अब सुबह नौ बजे से लेकर रात नौ बजे तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

By Jp YadavEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:10 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:26 AM (IST)
Delhi Chandni Chowk News: चांदनी चौक जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें यह खबर,  जानें- किन सड़कों पर चलेंगे वाहन और किन पर नहीं
चांदनी चौक जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें यह खबर, जानें- किन सड़कों पर चलेंगे वाहन और किन पर नहीं

नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। चांदनी चौक के मुख्य मार्ग के सुंदरीकरण के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस मार्ग पर लाल किले से फतेहपुरी मस्जिद और आसपास के क्षेत्रों में पूरे दिन से लेकर शाम के समय तक वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इस इलाके में अब सुबह नौ बजे से लेकर रात नौ बजे तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस बारे में उपराज्यपाल अनिल बैजल के निर्देश पर परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। हालांकि एलजी ने पुलिस उपायुक्त (यातायात) को यह अधिकार दिया है कि वह परिस्थितियों को देखते हुए जरूरत पड़ने पर इस व्यवस्था में बदलाव करते सकते हैं । लेकिन इस बदलाव की अवधि एक महीने से ज्यादा नहीं हो सकेगी।

इन वाहनों पर लागू नहीं होगा प्रतिबंध

जारी अधिसूचना में इस इलाके की कुछ सड़कों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है। अधिसूचना में प्रतिबंधित एवं गैर प्रतिबंधित सड़कों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है। साथ ही यह भी बताया गया है कि यह प्रतिबंध आपातकाल वाहन अर्थात फायर टेंडर, एंबुलेंस, शव वाहन, गर्भवती महिलाओं या ऐसे मरीज जिन्हें मोटर चालित परिवहन की आवश्यकता हो, उन पर लागू नहीं होगा। इसके अलावा प्रवर्तन (उत्तर दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस के वाहन) और रखरखाव यानी उत्तर दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित वाहन, दिल्ली पुलिस, बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड, लोक निर्माण विभाग, सीपीडब्ल्यूडी, दिल्ली जलबोर्ड, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और बैंक मुद्रा वैन और सुरक्षा वैन पर लागू नहीं होगा। उपराज्यपाल ने लोगों की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए सूचनात्मक साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।

इन सड़कों पर नही चलेंगे वाहन

- मुख्य चांदनी चौक रोड पर लाल किले से फतेहपुरी मस्जिद तक सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक सातों दिन मोटर चालित वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।

-मुख्य चांदनी चौक रोड के उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्र की ओर से आने वाली सड़कों पर वाहनों का प्रतिबंध रहेगा।

मुख्य चांदनी चौक रोड की तरफ आने वाली सभी सड़कों पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

इन सड़कों पर चलते रहेंगे वाहन

-एचसी सेन मार्ग से जुबली सिनेमा कट तक (गांधी मैदान पार्किग के सामने)

-राय केदारनाथ मार्ग जोकि मुख्य चांदनी चौक रोड की तरफ जाता है उस पर राय केदारनाथ मार्ग टी-पॉइंट तक (टाउन हाल एंट्री रोड)

-कच्चा बाग रोड जिसमें चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन तथा रामजस सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर-तीन, मुख्य चांदनी चौक रोड तक शामिल है।

-शांति देसाई मार्ग जोकि मुख्य चांदनी चैक रोड की तरफ जाता है उस पर टी-पाइंट शांति देसाई मार्ग तक (टाउन हाल निकास रोड)

-बाग दीवार पार्क की ओर जाने वाली सड़क पर मुख्य चांदनी चौक रोड तक (दंगल मैदान पार्किग के पीछे)

इन सड़कों पर भी चलते रहेंगे वाहन

-नेताजी सुभाष मार्ग।

-जामा मस्जिद रोड पर चावडी बा•ाार रोड क्रॉ¨सग तक।

-चावडी बाजार रोड़ पर हौज काजी चैराहा तक।

-लाल कुआं रोड पर कटरा बरियान रोड टी पाइंट तक।

-कटरा बरियान रोड पर फतेहपुरी मस्जिद टी पाइंट तक।

chat bot
आपका साथी