सड़क दुर्घटना के बाद होंडा सिटी कार में लगी आग, सवार की जलकर मौत, चालक गंभीर

मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। तब तक कार के अंदर सवार व्यक्ति पूरी तरह से चल चुका था। पुलिस ने उसके अवशेष का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

By Amit SinghEdited By: Publish:Fri, 19 Oct 2018 12:28 PM (IST) Updated:Fri, 19 Oct 2018 12:28 PM (IST)
सड़क दुर्घटना के बाद होंडा सिटी कार में लगी आग, सवार की जलकर मौत, चालक गंभीर
सड़क दुर्घटना के बाद होंडा सिटी कार में लगी आग, सवार की जलकर मौत, चालक गंभीर

गुरुग्राम, जेएनएन। सुल्तानपुर रेलवे फाटक के पास बृहस्पतिवार शाम को निर्माणाधीन सुपर एक्सप्रेस-वे पर होंडा सिटी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार का संतुलन बिगड़ने के बाद वह पहले पुलिया से टकराई और फिर खाईं में गिर गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार चारों तरफ से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार गिरते ही उसमें आग लग गई। कार का चालक किसी तरह आग लगने पर बाहर निकल आया, लेकिन उसके साथ कार में मौजूद दूसरा व्यक्ति बाहर नहीं निकल सका। कार में जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से कार चालक को बाहर निकाला। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

कार चालक का नाम निरंजन लांबा (34) बताया जा रहा है। वह गुरुग्राम के गांव सराय अलावर्दी का रहने वाला है। उसे उपचार के लिए पास के ही एक अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए किसी अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर कार की आग को बुझाने का प्रयास किया मगर सफलता नहीं मिली।

मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। तब तक कार के अंदर सवार व्यक्ति पूरी तरह से चल चुका था। पुलिस ने उसके अवशेष का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जलने वाले व्यक्ति की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शी विवेक ने बताया कि फरुखनगर की ओर से एक होंडा सिटी कार आ रही थी। तभी वह अचानक रेलवे फाटक के समीप पुलिया से टकरा कर नीचे गिर गई। इससे पहले कि लोग कुछ कर पाते तब तक कार भीषण आग की चपेट में आ गई थी। किसी प्रकार से लोगों ने चालक को बाहर निकाला। मगर वह भी बुरी तरह से झुलस गया था। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। कार चालक के पास से जो फोन मिला उसके जरिए उसके परिजनों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी