Rajasthan Girl Assault Case: राजस्थान की युवती से दुष्कर्म मामले में दाती महाराज के एक भाई को राहत

Rajasthan Girl Assault Case अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनीता गोयल के सामने सीबीआइ ने मामले में पूरक आरोप पत्र में दाती महाराज के एक भाई अनिल के नाम को आरोपितों से बाहर कर दिया है जबकि आश्रम की दो महिलाओं नीतू (श्रद्धा मां) और नीमा जोशी को नामजद किया गया है।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:16 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 12:16 PM (IST)
Rajasthan Girl Assault Case: राजस्थान की युवती से दुष्कर्म मामले में दाती महाराज के एक भाई को राहत
राजस्थान की रहने वाली दुष्कर्म पीड़िता की सांकेतिक फोटो।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Rajasthan Girl Assault Case: दक्षिण दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट में बृहस्पतिवार को दाती महाराज और उसके तीन भाइयों के खिलाफ राजस्थान की युवती से दुष्कर्म मामले में सीबीआइ की ओर से दाखिल पूरक आरोप पत्र पर सुनवाई की गई। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनीता गोयल के सामने सीबीआइ ने मामले में पूरक आरोप पत्र में दाती महाराज के एक भाई अनिल के नाम को आरोपितों से बाहर कर दिया है, जबकि आश्रम की दो महिलाओं नीतू (श्रद्धा मां) और नीमा जोशी को नामजद किया गया है। दाती महाराज के 2 भाइयों अशोक और अर्जुन का नाम अब भी शामिल है। मामले में अगली सुनवाई के लिए 6 अक्टूबर की तारीख दी गई है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी