हरियाणा का कुख्यात बदमाश 8 साल बाद गिरफ्तार, दिल्ली-महाराष्ट्र समेत कई राज्यों को थी तलाश

लियाकत गिरोह का हरियाणा व दिल्ली के सीमावर्ती इलाके में आतंक था। गिरोह के बदमाश देर रात पशुओं की खोज में टेम्पो से दिल्ली आते थे और पशु चुराकर मेवात भाग जाते थे।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 02:37 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 02:37 PM (IST)
हरियाणा का कुख्यात बदमाश 8 साल बाद गिरफ्तार, दिल्ली-महाराष्ट्र समेत कई राज्यों को थी तलाश
हरियाणा का कुख्यात बदमाश 8 साल बाद गिरफ्तार, दिल्ली-महाराष्ट्र समेत कई राज्यों को थी तलाश

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मेवात के रहने वाले कुख्यात लियाकत को उसके आली मेव, पलवल स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है। आठ साल पहले साउथ कैंपस थानाक्षेत्र में देर रात टेम्पो चालक को अगवा कर लूटपाट करने के मामले में वह वांछित था। उसके खिलाफ दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र व राजस्थान में पशु वध, डकैती, लूटपाट, हत्या के प्रयास, आ‌र्म्स एक्ट, पशु व अन्य चोरी के 13 मामले दर्ज हैं। आठ साल बाद मुश्किल से वह पुलिस के हत्थे चढ़ा।

क्राइम ब्रांच के एडिशनल पुलिस कमिश्नर बीके सिंह के मुताबिक 42 वर्षीय लियाकत ने 9 सितंबर 2012 को अपने गिरोह के बदमाशों के साथ शास्त्री मार्केट, मोती बाग से टेम्पो समेत चालक को पिस्टल दिखाकर अगवा कर लिया था। चलती गाड़ी में उसके हजारों रुपये व मोबाइल लूटने के बाद बदमाश उसे सड़क किनारे उतार कर टेम्पो लेकर फरार हो गए थे। कई साल तक नहीं पकड़े जाने पर कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था।

31 अगस्त को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि साउथ कैंपस लूटपाट मामले में वांछित लियाकत परिजन से मिलने घर आने वाला है। एसीपी संदीप लांबा व इंस्पेक्टर नीरज चौधरी के नेतृत्व में एएसआइ राकेश कुमार, सुखेंद्र राज कुमार, संजीव कुमार, यतेंद्र मलिक व सिपाही नवीन कुमार की टीम पहले आली मेव इलाके के बहीन थाने पहुंची। वहां से स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर लियाकत को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि कुछ साल पहले तक लियाकत गिरोह का हरियाणा व दिल्ली के सीमावर्ती इलाके में आतंक था। गिरोह के बदमाश देर रात पशुओं की खोज में टेम्पो से दिल्ली आते थे और पशु चुराकर मेवात भाग जाते थे। स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करने पर उन पर गोलियां चला देते थे।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी