GOOD NEWS: आज से लाखों वाहन चालकों को यूपी गेट के जाम से मिलने वाली है निजात

यूपी गेट के पार्स हिंडन नहर पर बन रहे 10 लेन पुल की दो लेन को एनएचएआइ रविवार से वाहनों के लिए खोल देगा।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 08:47 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 08:04 AM (IST)
GOOD NEWS: आज से लाखों वाहन चालकों को यूपी गेट के जाम से मिलने वाली है निजात
GOOD NEWS: आज से लाखों वाहन चालकों को यूपी गेट के जाम से मिलने वाली है निजात

गाजियाबाद, वैशाली, जागरण संवाददाता। दिल्ली से मेरठ, हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद व पश्चिमी उत्तर प्रदेश जाने वाले वाहन चालकों को यूपी गेट के जाम से निजात मिलने जा रही है। यूपी गेट के पार्स हिंडन नहर पर बन रहे 10 लेन पुल की दो लेन को एनएचएआइ रविवार से वाहनों के लिए खोल देगा। सड़क निर्माण का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। बुधवार को कुछ वाहन चालक इस निर्माणाधीन रोड का प्रयोग करते दिखे। 

यूपी गेट से डासना तक तेजी से चल रहा काम

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर यूपी गेट से डासना तक का काम तेजी से चल रहा है। एनएचएआइ का दावा है कि काम को मई 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा। यूपी गेट से गाजियाबाद की ओर बढ़ते र्ही हिंडन नहर पर महज चार लेन का पुल है।

पुल संकरा होने के कारण जाम से होती है परेशानी

पुल संकरा होने के चलते यहां रोज जाम के हालात बनते हैं। दस लेन पुल का काम तेजी से जारी है। गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों के लिए पुल की दो लेन दिसंबर के अंतिम सप्ताह में खोल दी गई थीं। वहीं दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले वाहन चालकों के लिए दो लेन रविवार से खोलने का दावा किया जा रहा है। 

लाखों वाहन चालकों को मिलेगी जाम से आजादी

एक्सप्रेस-वे के चौड़ीकरण के चलते नोएडा और दिल्ली के अलावा मुरादाबाद, रामपुर और पश्चिम उत्तर प्रदेश के अन्य स्थानों के बीच सफर करने वाले एक लाख से अधिक वाहन चालकों को रोज यूपी गेट के पास जाम से जूझना पड़ता है। एनएचएआइ का दावा है कि पुल पूरी तरह शुरू होने के बाद महज 45 मिनट में हापुड़ और एक घंटे में मेरठ पहुंच सकेंगे। 

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के  लिए यहां करें क्‍लिक

chat bot
आपका साथी