ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वालों के लिए अच्छी खबर, जनहित में यूपी पुलिस करेगी ये काम

Greater Noida West News समस्याओं को देखते हुए अब बिल्डर और सोसाइटियों के बीच के झगड़े को निपटाने का जिम्मा ग्रेटर नोएडा पुलिस ने उठाया है। पिछले दिनों इस विषय पर नोएडा एस्टेट फ्लैट ओनर्स मेन एसोसिएशन (Nefoma) के साथ एक बैठक भी।

By Jp YadavEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 08:26 PM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 04:20 AM (IST)
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वालों के लिए अच्छी खबर, जनहित में यूपी पुलिस करेगी ये काम
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वालों के लिए अच्छी खबर, जनहित में यूपी पुलिस करेगी ये काम

नई दिल्ली/नोएडा, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लाखों लोगों के लिए बड़ी खबर आई है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अब बिल्डर और सोसाइटियों के बीच के झगड़े को निपटाने का जिम्मा उठाया है। दोनों पक्षों के झगड़ों को लेकर न केवल ग्रेटर नोएडा पहल करेगी, बल्कि बिल्डर और सोसायटी निवासियों के बीच आम सहमति बनाने की भी कोशिश करेगी। खासकर पुलिस ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सोसाइटियों और बिल्डर के झगड़ों का निपटारा भी करेगी। पिछले दिनों ग्रेटर पुलिस (Greater Noida Police) ने इसको लेकर नोएडा एस्टेट फ्लैट ओनर्स मेन एसोसिएशन (Nefoma) के साथ एक बैठक भी की। 

बिल्डर-सोसायटी निवासी के बीच टकराव को भी टालेगी ग्रेटर नोएडा पुलिस

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 50 से अधिक सोसायटी में लाखों लोग रहते हैं। इन सोसायटी में बिजली, पानी और मेंटेनेंस को लेकर अक्सर लोगों और बिल्डर प्रतिनिधियों के बीच झड़प होती रहती है। कई बार तो पुलिस को मामला सुलझाने के लिए दखल देना पड़ता है। इन सारी समस्याओं को देखते हुए अब बिल्डर और सोसाइटियों के बीच के झगड़े को निपटाने का जिम्मा ग्रेटर नोएडा पुलिस ने उठाया है। पिछले दिनों इस विषय पर नोएडा एस्टेट फ्लैट ओनर्स मेन एसोसिएशन (Nefoma) के साथ एक बैठक भी।

नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान की मानें तो दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ज्यादातर सोसायटी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। ऐसे अक्सर बिल्डर प्रतिनिधि-कर्मचारियों और बिल्डरों के बीच टकराव होता रहता है। इनमें बिजली-पानी के अलावा मेंटेनेंस जैसी समस्या भी है। इनमें बिल्डिंग मैटिरयल से लेकर पार्किंग तक के गंभीर विवाद होते हैं।

ग्रेटर नोएडा पुलिस के दखल से होगी आसानी

बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा पुलिस बिल्डर और सोसायटी के लोगों के बीच पुल का काम करेगी। जहां भी टकराव की नौबत आएगी, ग्रेटर नोएडा पुलिस अपनी सार्थक भूमिका अदा करेगी। कोशिश होगी कि किसी के हित न प्रभावित हों और शांति भी कायम रहे। 

chat bot
आपका साथी