Delhi School Admission 2021: 6 वीं और 9 वीं क्लास में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, उम्र सीमा में मिली छह माह की छूट

Delhi School Admission 2021 सरकारी स्कूलों में छठीं से नौवीं में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षा निदेशालय ने सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए उम्र सीमा में छह माह की छूट दी है। ये छूट सामान्य श्रेणी के छात्रों को अधिकतम और न्यूनतम उम्र सीमा दोनों में मिलेगी।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 03:28 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 03:28 PM (IST)
Delhi School Admission 2021: 6 वीं और 9 वीं क्लास में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, उम्र सीमा में मिली छह माह की छूट
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छठीं से नौवीं में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi School Admission 2021-दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छठीं से नौवीं में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षा निदेशालय ने सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए उम्र सीमा में छह माह की छूट दी है। ये छूट सामान्य श्रेणी के छात्रों को अधिकतम और न्यूनतम उम्र सीमा दोनों में मिलेगी। वहीं, दिव्यांग श्रेणी के छात्रों को अधिकतम उम्र सीमा में चार साल और न्यूनतम उम्र सीमा में छह माह की छूट मिलेगी।

निदेशालय के मुताबिक ये छूट प्रधानाचार्य के स्तर पर ही दी जाएगी। ऐसे में अभिभावकों को स्कूल के प्रधानाचार्य से ही उम्र सीमा में छूट को लेकर संपर्क करना होगा। पहले चरण में दाखिले के लिए 30 जून तक आनलाइन माध्यम से पंजीकरण करा सकेंगे। वहीं, दूसरे चरण की पंजीकरण प्रक्रिया 23 जुलाई से छह अगस्त तक चलेगी।

दिल्ली शिक्षा मंत्री द्वारा साझा की गयी जानकारी और इसके बाद शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार राजधानी के सरकारी स्कूलों में छठीं से लेकर नौवीं तक की कक्षाओं के लिए दाखिले की प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जानी है। पहला चरण में आवेदन 11 जून से लेकर 30 जून 2021 की शाम 5 बजे तक किया जा चुका है। आवेदन किये उम्मीदवारों के लिए स्कूलों के आवंटन की लिस्ट 14 जुलाई 2021 को जारी की गई है और दाखिले के लिए इन स्टूडेंट्स को आवंटित स्कूल में 19 जुलाई से 31 जुलाई 2021 के बीच अपने डॉक्यूमेंट्स जमा कराने होंगे।

इसी प्रकार, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 6वीं से 9वीं कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया का दूसरा चरण 23 जुलाई से 6 अगस्त 2021 तक चलेगा। पहले चरण में आवेदन से वंचित पैरेंट्स दूसरे चरण में आवेदन कर पाएंगे। दूसरे चरण के लिए आवंटित स्कूलों की लिस्ट 19 अगस्त को जारी होगी और दाखिला 21 अगस्त से 31 अगस्त के बीच लिया जा सकेगा।

दिल्ली सरकारी स्कूल एडमिशन 2021: कहां और कैसे करें आवेदन?

दिल्ली सरकारी स्कूलों में छठीं से लेकर नौवीं तक की कक्षाओं में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में दाखिले के लिए आवेदन के लिए पैरेंट्स को दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट, edudel.nic.in पर जाना होगा और इसके बाद होम पेज पर ही दिये गये ‘Govt. School Admissions’ लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर एक्टिव किये जाने वाले आवेदन के लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के पेज पर पहुंचना होगा।

31 मार्च 2021 तक दाखिले के लिए उम्र सीमा-

कक्षा उम्र सीमा

कक्षा 6 10-12 साल

कक्षा 7 11-13 साल

कक्षा 8 12-14 साल

कक्षा 9 13- 15 साल

chat bot
आपका साथी