Good News Delhi MLA: दिल्ली में बढ़ा 70 विधायकों का वेतन, केजरीवाल कैबिनेट ने केंद्र के प्रस्ताव को दी मंजूरी

देश के सभी राज्यों में से दिल्ली के विधायकों को मिलेगा सबसे कम वेतन प्रतिमाह मिलेंगे म gbहज़ 30000 10 साल से नहीं बढ़ा है दिल्ली के विधायकों का वेतन दिल्ली सरकार ने अन्य राज्यों के विधायकों के समान वेतन-भत्ते का भेजा था प्रस्ताव गृह मंत्रालय ने कर दी भारी कटौती

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 12:43 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 04:14 PM (IST)
Good News Delhi MLA: दिल्ली में बढ़ा 70 विधायकों का वेतन, केजरीवाल कैबिनेट ने केंद्र के प्रस्ताव को दी मंजूरी
दिल्ली कैबिनेट ने केंद्र के प्रस्ताव के अनुसार विधायकों के वेतन वृद्धि को मंजूरी दी,

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली कैबिनेट ने केंद्र के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के हिसाब से अब दिल्ली के विधायकों को हर माह 30 हजार रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा। मालूम हो कि बीते 10 साल से दिल्ली के विधायकों का वेतन नहीं बढ़ा है। दिल्ली सरकार ने अन्य राज्यों के विधायकों के समान वेतन-भत्ते का प्रस्ताव केंद्र के पास भेजा था।

इससे पहले जब वेतन बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा गया था तो केंद्र सरकार ने उस पर कैंची चला दी थी। दिल्ली सरकार ने अन्य राज्यों के मुकाबले वेतन करने का प्रस्ताव किया था, जिसे केंद्र सरकार ने अस्वीकार कर दिया है। केंद्र सरकार की संस्तुति के बाद देश के सभी राज्यों में से दिल्ली के विधायकों को अब भी सबसे कम वेतन महज 30,000 प्रतिमाह मिलेगा।

Delhi Cabinet approves salary hike for MLAs as per Centre's proposal, Delhi MLAs will now get a salary of Rs 30,000 per month.

— ANI (@ANI) August 3, 2021

दिल्ली सरकार ने अपने राज्य के विधायकों के वेतन-भत्ते अन्य प्रदेशों के समान करने को लेकर केंद्र को प्रस्ताव भेजा था, गृह मंत्रालय ने इसे स्वीकृति नहीं दी। 2011 के बाद यानी दस साल से दिल्ली के विधायकों के वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली कैबिनेट में मंगलवार को विधायकों के वेतन और अन्य भत्तों के प्रस्ताव आया इसको मंजूरी दे दी गई, अब दिल्ली के विधायकों को 30 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। विधायकों को वेतन व अन्य भत्तों को मिलाकर अब भी 90 हजार रुपये मिलेंगे। देश के सभी राज्यों में सबसे कम वेतन पाने वालों में अब भी दिल्ली के विधायक होंगे, जबकि अन्य कई राज्य अपने विधायकों को दिल्ली के विधायकों की तुलना में डेढ़ से ढाई गुना वेतन और भत्ते देते हैं।

उदाहरण स्वरूप उत्तराखंड (1.98 लाख), हिमाचल प्रदेश (1.90 लाख), हरियाणा (1.55 लाख), बिहार में (1.30 लाख) रुपये प्रतिमाह वेतन और भत्ते विधायकों को दिए जाते हैं। साथ ही कई अन्य राज्य भी अपने विधायकों को बहुत अधिक वेतन व भत्ते का भुगतान करते हैं। जैसे- राजस्थान में 1.42 लाख रुपये और तेलंगाना में विधायकों को सबसे अधिक 2.5 लाख रुपये प्रतिमाह का भुगतान होता है।

अब दिल्ली के विधायकों को यह मिल सकेगा वेतन और भत्ता

विवरण प्रस्तावित (2021)

वेतन 30,000

चुनाव क्षेत्र भत्ता 25,000

सचिवालयी भत्ता 15,000

टेलिफोन भत्ता 10,000

वाहन भत्ता 10,000

कुल 90,000

-----------------------

विभिन्न राज्यों के विधायकों के वेतन और भत्तों की तुलना

राज्य वेतन/माह चुनाव क्षेत्र भत्ता सचिवालयी भत्ता टेलिफोन भत्ता कुल

तेलंगाना 20,000 2,30,000 2,50,000

उत्तराखंड 30,000 1,50,000 12,000 6000 1,98,000

हिमाचल 55,000 90,000 30,000 15,000 1,90,000

हरियाणा 40,000 60,000 40,000 15,000 1,55,000

राजस्थान 40,000 70,000 30,000 2500 1,42,500

बिहार 40,000 50,000 40,000 1,30,000

आंध्र प्रदेश 12,000 1,13,000 1,25,000

गुजरात 78,000 20,000 7000 1,05,000

उत्तर प्रदेश 25,000 50,000 20,000 95,000

दिल्ली 30,000 25,000 15,000 10,000 10,000 (वाहन भत्ता) 90,000

chat bot
आपका साथी