Good News: दो सप्ताह बाद दिल्ली के लोगों को मिल जाएंगी ये भी सुविधा, जानें अब क्या खोलने की है तैयारी

डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो हफ्ते बाद प्राधिकरण अपने सभी स्वीमिंग पूल खोलने जा रहा है। डीडीए ने कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते दो महीने से बंद पड़े अपने 15 स्पोर्टस काम्प्लेक्स 39 फिटनेस सेंटर और दो गोल्फ कोर्स फिर से खोल दिए हैं।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 03:22 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 03:22 PM (IST)
Good News: दो सप्ताह बाद दिल्ली के लोगों को मिल जाएंगी ये भी सुविधा, जानें अब क्या खोलने की है तैयारी
दो हफ्ते बाद प्राधिकरण अपने सभी स्वीमिंग पूल खोलने जा रहा है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कोरोना काल में लंबे समय से बंद बड़े दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के स्वीमिंग पूल जल्द खुलने वाले हैं। इसे लेकर डीडीए ने तैयारियां शुरू की दी हैं। डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो हफ्ते बाद प्राधिकरण अपने सभी स्वीमिंग पूल खोलने जा रहा है। डीडीए ने कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते दो महीने से बंद पड़े अपने 15 स्पोर्टस काम्प्लेक्स, 39 फिटनेस सेंटर और दो गोल्फ कोर्स फिर से खोल दिए हैं।

हालांकि मार्च 2020 में महामारी फैलने के बाद से ज्यादातर स्वीमिंग पूल बंद रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि कामनवेल्थ गेम्स विलेज स्वीमिंग पूल चालू नहीं किया गया है क्योंकि यहां दिल्ली सरकार द्वारा संचालित कोविड केयर सेंटर चल रहा है। हरि नगर स्पोर्टस काम्पलेक्स में भी यह सुविधा शुरू नहीं होगी क्योंकि यहां पानी के स्त्रोत को लेकर कुछ समस्या है।

डीडीए के हैं 15 स्वीमिंग पूल

डीडीए के साकेत, वसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी, चिल्ला, अक्षरधाम और सिरी फोर्ट काम्प्लेक्स में 15 स्वीमिंग पूल हैं। सभी पूल गर्मियों के दौरान चालू हो जाते हैं और सितंबर तक खुले रहते हैं। हालांकि सिरी फोर्ट, यमुना स्पो‌र्ट्स काम्पलेक्स और सीडब्ल्यूजी स्पो‌र्ट्स काम्प्लेक्स स्वीमिंग पूल नवंबर तक चालू रहते हैं।

राजधानी में बुधवार को कोरोना के 67 नए मरीज मिले। वहीं, तीन मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही 61 मरीज ठीक हुए, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 98.21 फीसद पर स्थिर बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में 73 हजार 392 सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 0.09 फीसद सैंपल पाजिटिव मिले। वहीं, मृत्यु दर 1.74 फीसद पर स्थिर रही।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब 14 लाख 36 हजार 93 हो गई है, जबकि 14 लाख दस हजार 471 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 25 हजार 49 हो गया है। सक्रिय मरीजों की संख्या 573 है। फिलहाल 165 मरीज आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं, जबकि अस्पतालों में 334 मरीज भर्ती हैं।

chat bot
आपका साथी