दिल्ली में वैक्सीन लगवाने वालों के लिए बड़ी राहत, सोमवार से शुरू होगा कोविशील्ड की पहली डोज देने का काम

सोमवार से कोविशील्ड की पहली डोज देने का काम शुरू हो जाएगा। इससे टीकाकरण की रफ्तार बढ़ेगी। जुलाई के मध्यम में दिल्ली में टीके की आपूर्ति कम हो गई थी। कोविशील्ड की पहली डोज ले चुके करीब साढ़े सात लाख लोग दूसरी डोज लेने के योग्य हो गए।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 12:36 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 12:36 PM (IST)
दिल्ली में वैक्सीन लगवाने वालों के लिए बड़ी राहत, सोमवार से शुरू होगा कोविशील्ड की पहली डोज देने का काम
दिल्ली में सोमवार से मिल सकती है कोविशील्ड की पहली डोज

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। राजधानी में कोरोना के टीकाकरण के योग्य 18 साल से अधिक उम्र के 49.54 फीसद आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग गई है। वहीं 17.88 फीसद आबादी को दोनों डोज टीका लग पाया है। मौजूदा समय में दिल्ली में कोवैक्सीन व कोविशील्ड को मिलाकर टीके की कुल सात लाग 81 हजार 250 डोज उपलब्ध है। लेकिन सरकारी केंद्रों पर कोविशील्ड की पहली डोज देने पर रोक व कोवैक्सीन की पहली डोज 20 फीसद ही देने के प्रविधान से टीकाकरण की रफ्तार थोड़ी कम है। लेकिन उम्मीद है कि सोमवार से कोविशील्ड की पहली डोज देने का काम शुरू हो जाएगा। इससे टीकाकरण की रफ्तार बढ़ेगी।

उल्लेखनीय है कि जुलाई के मध्यम में दिल्ली में टीके की आपूर्ति कम हो गई थी। वहीं कोविशील्ड की पहली डोज ले चुके करीब साढ़े सात लाख लोग दूसरी डोज लेने के योग्य हो गए। इस वजह से परिवार कल्याण निदेशालय के 22 जुलाई को आदेश जारी कर 31 जुलाई तक सरकारी केंद्रों में कोविशील्ड टीके की पहली डोज देने पर रोक लगा दी।

इस वजह से 23 से 31 जुलाई तक सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविशील्ड की सिर्फ दूसरी डोज ही दी गई। इन नौ दिनों में दिल्ली में कुल तीन लाख 49 हजार 465 लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कोविशील्ड की पहली डोज देने का काम शुरू करने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है। इसे स्वीकृति का इंतजार है। इस वजह से कोविशील्ड की पहली डोज देने का काम दोबारा शुरू करने का आदेश अभी जारी नहीं हुआ है लेकिन पहली डोज देने पर 31 जुलाई तक लगी रोक आगे बढ़ाई भी नहीं गई है।

इसलिए पूरी उम्मीद है कि सोमवार से पहली डोज देने का काम शुरू हो जाएगा। यह भी बताया जा रहा है कि कोवैक्सीन की पहली डोज देने का कोटा भी 20 फीसद से बढ़ाकर थोड़ा अधिक किया जा सकता है। एक दिन पहले कोवैक्सीन 56,180 डोज दिल्ली आई है।

शनिवार को शाम सात बजे तक 82,751 लोगों को लगा टीका

शनिवार को शाम सात बजे तक दिल्ली में 82,751 लोगों को टीका लगा। इसमें से 20,033 लोगों को पहली डोज व 60,724 लोगों को दूसरी डोज दी गई। दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र के एक करोड़ 49 लाख लोग हैं। इनमें से 73 लाख 82 हजार 212 लोगों को कम से कम एक डोज टीका लग चुका है।

दिल्ली में कुल टीकाकरण- 1,00,46,654 डोज

पहली डोज- 73,82,212

दूसरी डोज- 26,64,442

स्टाक में उपलब्ध कुल टीका कोवैक्सीन- 2,58,360

कोविशील्ड- 5,22,890

कुल- 7,81,250

chat bot
आपका साथी