जेवर एयरपोर्ट के लिए हुआ कंपनी का गठन, जानें- कब होगी पहली बोर्ड बैठक

जेवर एयरपोर्ट के लिए कंपनी का गठन कर दिया गया है। पहली बैठक में कंपनी चेयरमैन की नियुक्ति की जाएगी। एयरपोर्ट निर्माण कंपनी के साथ होने वाले समझौते का प्रस्तुतीकरण बोर्ड बैठक में होगा।

By Edited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 06:44 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 09:34 PM (IST)
जेवर एयरपोर्ट के लिए हुआ कंपनी का गठन, जानें- कब होगी पहली बोर्ड बैठक
जेवर एयरपोर्ट के लिए हुआ कंपनी का गठन, जानें- कब होगी पहली बोर्ड बैठक

नोएडा (जेएनएन)। प्रदेश सरकार ने जेवर एयरपोर्ट के लिए कंपनी का गठन कर दिया है। यह कंपनी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनआइएएल) के नाम से बनाई गई है। कंपनी की पहली बोर्ड बैठक मंगलवार को लखनऊ में प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे की अध्यक्षता में होगी। बैठक में कंपनी चेयरमैन की नियुक्ति की जाएगी। एयरपोर्ट निर्माण कंपनी के साथ होने वाले समझौते का प्रस्तुतीकरण बोर्ड बैठक में होगा।

1500 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है प्रदेश सरकार
एनआइएएल कंपनी में प्रदेश सरकार एवं नोएडा प्राधिकरण की 37.5-37.5 फीसद व ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण की 12.5-12.5 फीसद की हिस्सेदारी है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण के सीईओ को कंपनी बोर्ड में निदेशक बनाया गया है। प्रदेश सरकार एयरपोर्ट के लिए 1500 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है। तीनों प्राधिकरण को भी कंपनी के लिए अपनी अंशधारिता के अनुसार पूंजी जुटानी होगी।

कामकाज पर विस्तार से होगी चर्चा 
कंपनी की पहली बैठक में इसके कामकाज पर विस्तार से चर्चा होगी। बोर्ड निदेशकों के कार्य एवं अधिकार, कंपनी प्रबंधन के लिए अधिकारियों की नियुक्ति, कंपनी का बैंक खाता, प्रमोटर्स के साथ होने वाले एमओयू पर विचार विमर्श आदि होगा।

बैठक के साथ ही शुरू हो जाएगी कंपनी की कार्रवाई 
अभी तक प्रदेश सरकार ने यमुना प्राधिकरण को एयरपोर्ट के लिए नोडल एजेंसी की जिम्मेदारी सौंप रखी है। कंपनी के अस्तित्व में आने के बाद उसका एवं प्राधिकरण का कार्य क्षेत्र भी तय हो सकता है। पहली बोर्ड बैठक के साथ ही कंपनी की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। बैठक में तीनों प्राधिकरण के सीईओ के अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट विभाग के सचिव, वित्त सचिव भी शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी