Delhi Fire News : पूर्वी दिल्ली में फैक्टरी में लगी भीषण आग, दूर तक देखा जा रहा है धुआं

दमकल की 15 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। बताया जा रहा है कि आग तीसरी मंजिल पर बने गोदाम में लगी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं।

By Jp YadavEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 09:53 AM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 10:25 AM (IST)
Delhi Fire News : पूर्वी दिल्ली में फैक्टरी में लगी भीषण आग, दूर तक देखा जा रहा है धुआं
सूचना पर दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर हैं और आग बुझाने का काम तेज कर दिया गया है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। गर्मियों के मौसम की शुरुआत होते ही दिल्ली और एनसीआर में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। बुधवार शाम को गुरुग्राम के बड़े बाजार में आग लगी थी और फिर बृहस्पतिवार सुबह पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में आग लग गई है। दिलशाद गार्डन इंडस्ट्रियल एरिया के अंतर्गत दामोदर पार्क इलाके में एक फैक्टरी में आग लगी है। इसके बाद सूचना पर दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर हैं और आग बुझाने का काम तेज कर दिया गया है। इस फैक्टरी में क्या बनाया जाता है, इसका पता नहीं चला है।

जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, दिलशाद गार्डन स्थित दामोदर पार्क औद्योगिक क्षेत्र में चार मंजिला में बनी फैक्टरी में बृहस्पतिवार सुबह आग लगी। दमकल की 15 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। बताया जा रहा है कि आग तीसरी मंजिल पर बने गोदाम में लगी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। 

वहीं, इससे  पहले बुधवार को गुरुग्राम के सदर बाजार के नजदीक बड़ा बाजार में भीषण आग लग गई। आग लगने से एक हार्डवेयर एवं एक प्लाईवुड की दुकान पूरी तरह जल गई। इससे दोनों दुकानों में लाखों का नुकसान हुआ है। आग तीसरी दुकान तक भी आग पहुंच गई, लेकिन उसे बुझा लिया गया। ढाई से तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 

#WATCH Delhi: Fire breaks out in a factory near MTNL office at Damodar Park, Dilshad Garden Industrial Area. 15 fire tenders are carrying out fire fighting operations. pic.twitter.com/tGy7DwOv3o

— ANI (@ANI) April 8, 2021

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम लगभग पौने सात बजे बड़ा बाजार स्थित एक ट्रांसफार्मर में धमाका हुआ था। जिसके बाद ट्रांसफार्मर के नजदीक सुमित एंटरप्राइजेज नामक हार्डवेयर की तीन मंजिला दुकान में आग लग गई। आग लगते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। शिवाजी नगर सहित आसपास के इलाकों के सभी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआत में बड़ा बाजार के कारोबारियों ने अपने स्तर पर भी आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे कामयाब नहीं हुए। लगभग आधे घंटे के बाद पहली गाड़ी पहुंची। तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया। इसी बीच आग की लपटों की चपेट में दीपक फ्लाईवुड नामक दुकान भी आ गई। इसके बाद आग बेकाबू हो गई। 

chat bot
आपका साथी