Delhi University: सातवीं कटऑफ सूची में प्रमुख पाठ्यक्रमों में दाखिले की उम्मीदें बाकी

बीकॉम बीकॉम ऑनर्स इतिहास अर्थशास्त्र अंग्रेजी राजनीति विज्ञान समेत विभिन्न पाठ्यक्रमों में सामान्य समेत आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए दाखिले की उम्मीदें अभी भी बची हुई हैं। सातवें कटऑफ के तहत सोमवार से दाखिले शुरू होंगे। छात्र बुधवार शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकेंगे।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 09:43 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 09:50 PM (IST)
Delhi University: सातवीं कटऑफ सूची में प्रमुख पाठ्यक्रमों में दाखिले की उम्मीदें बाकी
सातवीं कटऑफ सूची में प्रमुख पाठ्यक्रमों में दाखिले की उम्मीदें बाकी

नई दिल्ली [संजीव कुमार मिश्र]। दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए शनिवार रात सातवीं कटऑफ सूची जारी कर दी। बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, इतिहास, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान समेत विभिन्न पाठ्यक्रमों में सामान्य समेत आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए दाखिले की उम्मीदें अभी भी बची हुई हैं। सातवें कटऑफ के तहत सोमवार से दाखिले शुरू होंगे। छात्र बुधवार शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकेंगे जबकि शुल्क जमा करने के लिए तीन दिन मिलेंगे।

आखिरी कटऑफ में उम्मीदें बरकरार

डीयू के तय कार्यक्रम में मुताबिक यह आखिरी कटऑफ हैं। डीयू प्रशासन ने बताया कि यदि सीटें खाली रहतीं हैं कि स्पेशल ड्राइव चलाकर दाखिला किया जाएगा। सातवें कटऑफ में बीकॉम पाठ्यक्रम की बात करें तो भारती कॉलेज, दौलतराम कॉलेज, गार्गी कॉलेज, मैत्रेयी कॉलेज, मोती लाल नेहरू कॉलेज, रामलाल आनंद, राजमस कॉलेज, शहीद भगत सिंह कॉलेज, श्याम लाल कॉलेज इवनिंग, अरबिंदो कॉलेज, श्रद्धानंद कॉलेज में सीटें अभी भी खाली है। वहीं, बीकॉम ऑनर्स में जो छात्र दाखिला लेना चाहते हैं वो आर्यभट्ट कॉलेज,आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, देशबंधु कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, मैत्रेयी कॉलेज, गार्गी कॉलेज में आवेदन कर सकते हैं। बीकॉम ऑनर्स की सर्वाधिक कटऑफ श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने 98.12 फीसद जारी की है।

कई प्रमुख कॉलेजों में अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम की सीटों पर दाखिले के अवसर मौजूद हैं। इनमें आर्यभट्ट कॉलेज, देशबंधु कॉलेज, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, लक्ष्मीबाई कॉलेज, जानकीदेवी मेमोरियल कॉलेज, राजधानी कॉलेज, मोतीलाल नेहरू कॉलेज शामिल हैं। मिरांडा हाउस कॉलेज ने अर्थशास्त्र की सबसे अधिक कटऑफ 97.50 जारी की है। वहीं नौ से अधिक कॉलेजों में अंग्रेजी में दाखिले के लिए कटऑफ सूची जारी हुई है। इनमें आर्यभट्ट कॉलेज, दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट एंड कॉमर्स, गार्गी कॉलेज, हंसराज कॉलेज, शहीद भगत सिंह कॉलेज, शिवाजी कॉलेज आदि शामिल हैं। लेडी श्रीराम कॉलेज ने इतिहास(97.75 फीसद), पत्रकारिता(97.75), मनोविज्ञान(98.75) और सोशलवर्क(97.50) की कटऑफ जारी की है। इन पाठ्यक्रमों में सबसे ऊंची कटऑफ लेडी श्रीराम कॉलेज ने ही जारी की है।

विज्ञान वर्ग में भी दाखिले का मौका

रसायन विज्ञान, इलेक्ट्रानिक्स, बीएससी फिजिकल साइंस विद केमेस्ट्री, फिजिकल साइंस विद इलेक्ट्रानिक्स सरीखे पाठ्यक्रमों में दाखिले के अवसर मौजूद हैं। रसायन विज्ञान की बात करें तो आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, भाष्कराचार्य कॉलेज, डीडीयू कॉलेज, हिंदू कॉलेज, मैत्रेयी कॉलेज, मिरांडा हाउस कॉलेज आदि में सीटें खाली हैं। भाष्कराचार्य कॉलेज में जीव विज्ञान, बॉटनी, रसायन विज्ञान, इलेक्ट्रानिक्स, आदि विषयों की सीट खाली है। हिंदू कॉलेज में रसायन विज्ञान व जंतु विज्ञान पाठ्यक्रम में उम्मीदें बरकरार है।

प्रमुख पाठ्यक्रम

कटऑफ पर नजर डालें तो पता चलता है कि बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, अर्थशास्त्र, हिंदी, भूगोल, इतिहास, हिंदी पत्रकारिता, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, सोशल वर्क, संस्कृत, उर्दू आदि पाठ्यक्रमों में दाखिले के अवसर मौजूद हैं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी