Delhi Weather News Update: दिल्ली-एनसीआर में हो रही आफत की बारिश, पढ़िये- IMD की ताजा भविष्यवाणी

Delhi Weather forecast ALERT ! भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि बुधवार को भी बारिश का यह दौर जारी रहेगा। दिन में कई बार बारिश हो सकती है। ऐसे में जलभराव वाले रास्तों से बचकर निकलें।

By Jp YadavEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:07 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 02:33 PM (IST)
Delhi Weather News Update: दिल्ली-एनसीआर में हो रही आफत की बारिश, पढ़िये- IMD की ताजा भविष्यवाणी
Delhi Weather forecast ALERT! आज भी दिनभर जारी रहेगा बारिश का दौर, संभलकर निकलें घर से

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। पिछले 2 दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहाना तो हो गया है, लेकिन बारिश जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में कई जगहों पर सड़कों पर भारी जलभराव है। एक अनुमान के मुताबिक, बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर की 150 से अधिक सड़कों पर पानी भरा हुआ है, तो कई इलाकों में जलभराव के चलते पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग पहले ही पूर्वानुमान जता चुका है कि पूरे सप्ताह कमोबेश ऐसा ही मौसम रहेगा और इसी तरह बारिश होती रहेगी।

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंट अलर्ट

वहीं, मौसम विभाग ने तेज बारिश के आसार को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में बारिश जारी रहने का अनुमान है। बता दें कि अत्यधिक खराब मौसम के लिए ऑरेंट अलर्ट जारी किया जाता है। इसके बाद सड़क यातायात के बाधित होने तथा नालों के भर जाने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की चेतावनी होती है।

बारिश का दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड

आम तौर पर राजधानी दिल्ली में जुलाई में 210.6 मिमी बारिश हुई है। वहीं, मौमस विभाग की मानें तो दिल्ली में पिछले साल 236.9 मिमी, 2019 में 199.2 मिमी और 2018 में 286.2 मिमी बारिश हुई। 2013 में दिल्ली में 340.5 मिमी बारिश हुई थी। जुलाई में 2003 में सबसे अधिक 632.2 मिमी बारिश हुई थी। दिल्ली में जुलाई में अब तक 386.3 मिमी तक बारिश हुई है जो सामान्य 190.4 मिमी बारिश से 103 प्रतिशत अधिक है। यह 2003 के बाद से जुलाई में हुई सर्वाधिक बारिश है तथा अब तक की दूसरी सबसे अधिक बारिश है।

न्यूनतम और अधिकतम तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग के मुताबिक, इसी तरह बारिश जारी रही तो आने वाले 24 घंटे में 8 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर जाएगा। वहीं, इससे पहले झमाझम बारिश से मंगलवार को दिल्ली वासियों ने गर्मी से भी राहत महसूस की। राहत का यह सिलसिला बुधवार सुबह भी जारी है। दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बुधवार सुबह से ही बारिश हो रही है, जिससे तापमान में भी पांच डिग्री से भी अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि बुधवार को भी बारिश का यह दौर जारी रहेगा। दिन में कई बार बारिश हो सकती है। ऐसे में जलभराव वाले रास्तों से बचकर निकलें। दिल्ली के आश्रम, आनंद विहार, सरिता विहार समेत कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव की जानकारी मिली है। ऐसे में संभव हो तो इन रास्तों से बचें।

इससे पहले मंगलवार को दिल्लीवासी सोकर उठे तो बाहर झमाझम बारिश हो रही थी। लिहाजा, उमस भरी गर्मी से भी खासी राहत महसूस हुई। बारिश का यह दौर कमोबेश पूरे दिन चला। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.0 डिग्री दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 79 से 100 फीसद रहा। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 और 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

दिल्ली में कहां-कितनी हुई बारिश

मध्य दिल्ली 319.9 मिमी 263.4 मिमी 21 फीसद ज्यादा पूर्वी दिल्ली 242.6 मिमी 263.4 मिमी आठ फीसद कम नई दिल्ली 315.5 मिमी 195.4 मिमी 61 फीसद ज्यादा उत्तरी दिल्ली 354.1 मिमी 205.0 मिमी 73 फीसद ज्यादा उत्तर पूर्वी दिल्ली 106.7 मिमी 263.4 मिमी 59 फीसद कम उत्तर पश्चिमी दिल्ली 341.9 मिमी 194.9 मिमी 75 फीसद ज्यादा दक्षिणी दिल्ली 217.9 मिमी 263.4 मिमी 17 फीसद कम दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली 309.7 मिमी 244.8 मिमी 26 फीसद ज्यादा पश्चिमी दिल्ली 333.5 मिमी 252.1 मिमी 32 फीसद ज्यादा

कितनी बारिश पर कौन सी श्रेणी

15 मिमी से कम : हल्की 15 से 64.5 मिमी : मध्यम 64.6 से 115.5 मिमी : भारी 115.6 से 204.4 मिमी : बहुत भारी 204.4 मिमी से अधिक : अत्यधिक

chat bot
आपका साथी