हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी कनाट प्लेस में पटरी पर लग रही दुकानें, बढ़ रहा अतिक्रमण

अतिक्रमण होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पटरी पर लगी दुकानों में भीड़ बढ़ने से कोरोना नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा है।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 01:26 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 01:26 PM (IST)
हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी कनाट प्लेस में पटरी पर लग रही दुकानें, बढ़ रहा अतिक्रमण
दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद कनाट प्लेस में पटरी पर दुकानें लगने से अतिक्रमण हो गया है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद कनाट प्लेस में पटरी पर दुकानें लगने से अतिक्रमण हो गया है। इससे कनाट प्लेस की छवि खराब हो रही है। फेरी और पटरी पर सामान बेचने वाले विक्रेता दुकान लगा रहे हैं। इससे बाजार में आने वाले खरीदारों के साथ दुकानदार भी परेशान हैं। अतिक्रमण होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पटरी पर लगी दुकानों में भीड़ बढ़ने से कोरोना नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। इससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ है। इससे दुकानदारों में भी चिंता बढ़ने लगी है।

अतिक्रमण को देखते हुए नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन (एनडीटीए) के महासचिव विक्रम बधवार ने बताया कि यह कोर्ट की अवमानना है। यहां पटरी पर बाजार लगाना नियमों के विरुद्ध है। हम लोग अवैध दुकानों का विरोध करते हैं। इन लोगों से सख्ती से निपटना चाहिए। यहां शाम को पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। बाजार में खरीदारी करने आए रजत ने बताया कि यह घूमने की जगह है, लेकिन इन लोगों ने जगह-जगह अपनी दुकान लगा रखी है। इससे यहां से निकने में मुश्किल होती है। इन लोगों को नियमित किया जाना चाहिए, वहीं घूमने आए अंकित ने बताया कि ये लोग हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी अवैध तरीके से दुकान लगा रहे हैं। इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इनकी वजह से यहां कोरोना संक्रमण के नियम भी टूट रहे हैं।

chat bot
आपका साथी