आत्मरक्षा के गुर सिखाकर महिलाओं व बच्चियों को किया सशक्त

शाहदरा उत्तरी जोन चेयरमैन व स्थानीय पार्षद प्रवेश शर्मा ने कहा कि जिंदगी में कई मौकों पर आत्मरक्षा की जरूरत पड़ती है। आत्मरक्षा के गुर सीख लेने से मन में एक विश्वास भी पैदा होता है कि हम किसी भी अप्रिय घटना का डटकर मुकाबला कर सकते हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 04:41 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 05:03 PM (IST)
आत्मरक्षा के गुर सिखाकर महिलाओं व बच्चियों को किया सशक्त
संस्था का मकसद ज्यादा- से - ज्यादा महिला एवं बच्चों को प्रशिक्षण देना।

नई दिल्ली [रितु राणा]। नत्थू कालोनी में नान स्टाप एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर संस्था ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से 10 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन किया। इसमें 40 बच्चियों को प्रशिक्षित किया गया। इसके साथ ही राम पार्क में 30 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। समापन कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

शिविर में हमले से बचाव के तरीके बताए

शिविर में प्रतिभागियों को चाकू से किए हमले के बचाव के तरीके, खुद का बचाव, स्कूल, घर के आसपास व बीच रास्ते होने वाली छेड़छाड़ पर पलटवार, सार्वजनिक स्थान जैसे बस, सड़क, मेट्रो में छेड़छाड़ जैसी घटना से बचाव, अचानक हमला होने की स्थिति में खुद का बचाव करते हुए हमलावर को सबक सिखाने, तेजी से हमला करने व बचाव करने आदि के तरीके बखूबी बताए गए। इसके साथ ही इससे संबंधित वीडियो भी दिखाई।

जिंदगी में कई मौकों पर पड़ती है आत्मरक्षा की जरूरत

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शाहदरा उत्तरी जोन चेयरमैन व स्थानीय पार्षद प्रवेश शर्मा ने कहा कि जिंदगी में कई मौकों पर आत्मरक्षा की जरूरत पड़ती है। आत्मरक्षा के गुर सीख लेने से मन में एक विश्वास भी पैदा होता है, कि हम किसी भी अप्रिय घटना का डटकर मुकाबला कर सकते हैं।

संस्था का मकसद ज्यादा- से - ज्यादा महिला एवं बच्चों को प्रशिक्षण देना

इस दौरान संस्था की संस्थापक मनीषा ने कहा कि उनका उद्देश्य ज्यादा-से-ज्यादा महिलाओं और बच्चियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देना है, ताकि वह निडर होकर खुद की रक्षा स्वयं कर सकें, किसी पर भी निर्भर न रहें। शिविर के आयोजन में वर्षा ठाकुर, अंकित, रोहित, प्रियंका, वैशाली, अनमोल, अंकुर ने भी सहयोग किया।

दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

chat bot
आपका साथी