Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, चल रही धूल भरी आंधी

Weather and Rain ALERT! मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को पहाड़ों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा जिसके असर से धूल भरी आंधी चलेगी और हल्की बारिश भी हो सकती है। लिहाजा गर्मी से भी कुछ राहत मिलेगी।

By Jp YadavEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 08:26 AM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 07:36 PM (IST)
Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, चल रही धूल भरी आंधी
बृहस्पतिवार सुबह से तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली-एनसीआर में मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। बृहस्पतिवार सुबह को तेज धूप लोगों को परेशान कर रही थी तो वहीं, घरों में भी उमस का सामना करना पड़ा रहा है।हालांकि शाम को मौसम का मिजाज बदल गया। दिल्ली सहित एनसीआर के अधिकतर इलाकों में धूल भरी आंधी चल रही है। हालांकि गर्मी के कारण अधिकतर लोगों ने कूलर और एसी चलाना भी शुरू कर दिया है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग की ओर से ताजा पूर्वानुमान आया है कि बृहस्पतिवार को दिनभर गर्मी लोगों को परेशान करेगी, जबकि शुक्रवार को भी दिल्लीवासियों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक अभी दो दिन तक तेज गर्मी का दौर जारी रहेगा हालांकि, शनिवार को पहाड़ों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा जिसके असर से धूल भरी आंधी चलेगी और हल्की बारिश भी हो सकती है। लिहाजा, गर्मी से भी कुछ राहत मिलेगी।

इससे पहले दिल्ली का अधिकतम तापमान बुधवार को 44 डिग्री पार हो गया, जो इस सीजन का सर्वाधिक है। दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 42.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 22 से 69 फीसद रहा। वहीं, स्पोर्टस काम्प्लेक्स, नजफगढ़ और नरेला दिल्ली के सर्वाधिक गर्म इलाके रहे। यहां का अधिकतम तापमान 44.4 दर्ज हुआ। सर्वाधिक न्यूनतम तापमान स्पोर्टस कांप्लेक्स का 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

बहुत खराब श्रेणी में पहुंची

दिल्ली एनसीआर की हवाहरियाणा और पंजाब में फसली अवशेष जलाए जाने के मामले बढ़ने से बुधवार को दिल्ली एनसीआर की हवा बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई। गुरुग्राम को छोड़कर दिल्ली सहित एनसीआर के भी सभी शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्युआइ) 300 से ऊपर दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार बुधवार को दिल्ली का एक्युआइ 312 दर्ज किया गया। वहीं, फरीदाबाद का 328, गाजियाबाद का 383, ग्रेटर नोएडा का 336, गुरुग्राम का 230 और नोएडा का 339 दर्ज हुआ। सफर इंडिया के मुताबिक अभी एक दो दिन हवा की गुणवत्ता कमोबेश इसी श्रेणी में रहने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी