बूंदाबांदी से ठंड बढ़ने पर यमुनापार के बाजार गर्म कपड़ों से गुलजार, खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़

बाजारों में कंबल व रजाई के साथ जैकेट व स्वेटर की भी दुकाने सज गई हैं। बड़े बड़े शोरूम से लेकर रेहड़ी पटरी पर भी अब सिर्फ गर्म कपड़े ही हैं। ठंड से बचाव के लिए अब लोग सुबह और शाम के समय गर्म कपड़ों में दिखने लगे हैं।

By Pradeep ChauhanEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:10 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:10 AM (IST)
बूंदाबांदी से ठंड बढ़ने पर यमुनापार के बाजार गर्म कपड़ों से गुलजार, खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़
गीता कालोनी पुश्ता रोड पर एक कतार में कई रेहड़ी पटरी वाले जैकेट की बिक्री कर रहे हैं।

नई दिल्ली [रितु राणा]। ठंड बढ़ने के साथ ही यमुनापार के बाजार गर्म कपड़ों से गुलजार हो गए हैं। बाजार में किलो के हिसाब से कंबल भी खूब बिक रहे हैं। बाजारों में कंबल व रजाई के साथ जैकेट व स्वेटर की भी दुकाने सज गई हैं। बड़े बड़े शोरूम से लेकर रेहड़ी पटरी पर भी अब सिर्फ गर्म कपड़े ही नजर आ रहे हैं। ठंड से बचाव के लिए अब लोग सुबह और शाम के समय गर्म कपड़ों में दिखने लगे हैं।

इसलिए बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग खूब बढ़ गई है। गांधी नगर, गीता कालोनी, सीलमपुर, जाफराबाद, लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर, शाहदरा छोटा बाजार आदि बाजार गर्म कपड़ों से सज गए हैं। यमुनापार में जगह जगह बाजारों व सड़क किनारे पटरियों पर सेल में गर्म कपड़ों की खूब बिक्री हो रही है। इसी के साथ दुकानों में भी गर्म कपड़े पहुंच गए हैं।

गीता कालोनी पुश्ता रोड पर एक कतार में कई रेहड़ी पटरी वाले जैकेट की बिक्री कर रहे हैं। 500-500 रुपये में जैकेट की बिक्री हो रही है। सड़क किनारे वाहन लगाकर लोग जमकर इन जैकेट्स की खरीदारी कर रहे हैं। उधर, पुराना सीलमपुर बाजार में एक हजार से 1500 रुपये किलो में कंबल खूब बिक रहे हैं। कंबल खरीदने के लिए यहां सुबह से लेकर शाम तक ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। ठंड को लेकर व्यवसायियों ने भी तैयारी कर ली है।

जाफराबाद बाजार के दुकानदार अमानतुल्लाह खान ने बताया कि उनके पास 500 रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक की जैकेट उपलब्ध हैं। उनके पास दूसरे राज्यों से भी खरीददार आ रहे हैं। उधर, अरशद खान बताया कि इस बार अधिक ठंड बढ़ने की संभावनाएं जताई जा रही हैं, इसलिए उन्होंने जैकेट्स व स्वेटर का काफी स्टाक रखा है। बाजार में जैकेट व स्वेटर से लेकर शाल, गर्म सूट, कार्डिगन की बहारठंड की दस्तक के साथ ही बाजारों में लोग जमकर गर्म कपड़ों की खरीदारी करने लगे हैं।

बड़े बड़े ब्रांडेड शोरुम व दुकानों के साथ रेहड़ी पटरियां भी सुंदर व स्टाइलिश गर्म कपड़ों से सजी नजर आ रही हैं। जगह जगह बाजारों में जैकेट, स्वटेर, शालस गर्म सूट, कार्डिगन आदि गर्म कपड़ों की बहार है। रेहड़ी पटरी पर 100, 200 व 500 की सेल में गर्म कपड़े बिक रहे हैं। वहीं, दुकानों में 500 से लेकर पांच हजार रुपये तक ग्राहकों की पसंद और बजट के हिसाब से हर तरह की जैकेट व स्वेटर उपलब्ध हैं।

chat bot
आपका साथी